उदयपुर में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या, बीच सड़क संगसार कर मार डाला
Rajasthan Murder: राजस्थान के उदयपुर जिले के फलासिया में शनिवार रात को अज्ञात लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की पत्थरों से हमला करके हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: राजस्थान के उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात को अज्ञात लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की पत्थरों से हमला करके हत्या कर दी। थानाधिकारी करणाराम ने सोमवार को बताया कि सोम गांव में शनिवार रात घर लौट रहे कांतिलाल पर हमला किया गया।
बीच सड़क संगसार कर मार डाला
45 साल के कांतिलाल 45 की अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी। उसका शव रविवार सुबह सड़क पर लहूलुहान हालत में पाया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने बताया कि रविवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सड़क पर लहूलुहान हालत में मिली लाश
इस संबंध में रविवार रात अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने मृतक के भाजपा कार्यकर्ता होने से इनकार किया।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT