Rajasthan News: जर्दा-गुटखा उधार ना देना पड़ा महंगा, लड़के ने लाठी से फोड़ दिया महिला का सिर

ADVERTISEMENT

Rajasthan News: जर्दा-गुटखा उधार ना देना पड़ा महंगा, लड़के ने लाठी से फोड़ दिया महिला का सिर
Social Media
social share
google news

Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से छोटी सी बात पर  महिला की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. आरोपी की काकी ने उधार में जर्दा-गुटखा (Pan Masala) देने से मना कर दिया था. इस बात से गुस्साए जेठूते ने अपनी काकी के सिर पर लाठी मार दी. आरोपी बुजुर्ग महिला के गहले और पैसे लूट लिए और फरार हो गया. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अदंर ही महिला के गहने और पैसे भी बरामद कर लिए.

Rajasthan News: पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि मतोड़ा निवासी प्रहलादराम पुत्र देवेराम जाट ने बताया कि वो पत्नी के साथ खेतों पर काम करने के लिए गए थे. घर पर माता-पिता और बड़ा भाई था. सुबह के वक्त जब पिता और भाई बाहर गए तो घर पर सिर्फ मां थी जो किराने की दुकान पर बेठी थी. जब आरोपी ने महिला से उधार का जर्दा मांगा तो उसके मना कर दिया जिसके बाद आरोपी ने महिला की हत्या कर दी. जब घरवाले वापस लौटे को देखा कि महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी. बुजुर्ग महिला के बाई तरफ चोट से खोपड़ी टूटी हुई थी और खून बह रहा था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜