राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, 11 घायल

ADVERTISEMENT

राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, 11 घायल
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Rajasthan Major Accident: राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महवा-अलवर राजमार्ग पर उकरुंद गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने सवारियों से भरी जीप को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में जीप को बहुत नुकसान पहुंचा।

पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घायलों को महवा और मंडावर के अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि चार घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। शवों को महवा के एक अस्पताल में रखा गया है। जयपुर (ग्रामीण) सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने घटना पर दुख जताया है।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜