उदयपुर में बड़ा हादसा, लोहे का खंभा गिरने से दो छात्राओं की मौत, तीन अन्य घायल
Rajasthan Crime News: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में बुधवार को एक स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान लोहे का एक खंभा गिर गया। हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य छात्राएं घायल हो गईं।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में बुधवार को एक स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान लोहे का एक खंभा गिर गया। हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य छात्राएं घायल हो गईं।
जन्माष्टमी उत्सव के दौरान लोहे का एक खंभा गिरा
पुलिस उपाधीक्षक रजत विश्नोई ने बताया कि गिर्वा पंचायत समिति के जोगी तालाब स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार दोपहर जन्माष्टमी उत्सव के दौरान लोहे का खंभा कुछ छात्राओं पर गिर पड़ा जिसमें पांच छात्राएं जख्मी हो गईं। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी उत्सव में मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिये विद्यार्थी एक जगह एकत्रित हुए थे।
कोई मामला दर्ज नहीं किया गया
अधिकारी के मुताबिक, घायल छात्राओं को गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दो छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सातवीं कक्षा की छात्रा नारायणी और आठवीं कक्षा की छात्रा राधा के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT