Rajasthan Crime: कोटा में तीन कोचिंग छात्रों ने की खुदकुशी, कर रहे थे मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी

ADVERTISEMENT

Rajasthan Crime: कोटा में तीन कोचिंग छात्रों ने की खुदकुशी, कर रहे थे मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी
social share
google news

Kota Three Suicides: कोटा में छात्रों (Students) की खुदकुशी (Suicide) से जुड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक के बाद एक तीन (Three) कोचिंग संस्थान में पड़ रहे छात्रों ने आत्महत्या कर ली। खुदकुशी का पहला मामला कुन्हाड़ी थाना के लैंडमार्क सिटी का है, जहां पर मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी प्रणव वर्मा ने अपने रूम पर ही कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की।

पुलिस ने प्रणव के परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रणव पिछले 2 साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। खुदकुशी का दूसरा मामला जवाहर नगर थाने के तलवंडी राधा कृष्ण मंदिर के पास का है यहां पीजी हॉस्टल में रहने वाले दो युवकों ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों के शव फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल से पोस्टमार्टम रूम में शिप्ट करवाया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि छात्रों के परिजनों को खबर दे दी गई है। दोनों ही छात्र बिहार के रहने वाले थे। कोटा में रहकर एक मेडिकल व दूसरा इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था।

ADVERTISEMENT

मृतकों में अंकुश यादव बिहार के सुपौल का रहने वाला था नीट की पढ़ाई कर रहा था। जबकि उज्जवल बिहार के ही गया का निवासी था कोटा में रहकर और JEE की तैयारी कर रहा था। दोनों 7 महीने से एक ही हॉस्टल में रह रहे थे। जवाहर नगर थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें आज सुबह सूचना मिली की अंकुश ने अंदर से लॉक लगा रखा था। 12 बजे तक कमरे से बाहर नहीं आया तो पास के रूम में रहने वाले स्टूडेंट ने हॉस्टल संचालक को जानकारी दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के लॉक को तोड़कर शव को पंखे से नीचे उतारा गया। शव ले जाते समय उज्ज्वल की बहन भी हॉस्टल आई। उसने भाई के रूम को नॉक किया। उज्ज्वल ने गेट नहीं खोला। पुलिस ने  उज्ज्वल के रूम का लॉक तोड़ा। अंदर देखा तो उज्ज्वल भी फंदे से लटका मिला। दोनों कोचिंग छात्रों के शव को पोस्टमार्टम रूम में रख दिया है परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को अब तक खुदकुशी का कारण पता नहीं चला है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜