बैट मारकर फाड़ दिया पति का सिर, हत्या के बाद पुलिस को सुनाई ये कहानी, मगर तभी कुत्ते ने गवाही दे दी?
rajasthan jhunjhunu murder : राजस्थान के झुंझुनू में एक मर्डर का किस्सा सामने आया जिसमें एक कुत्ते की गवाही के बाद पुलिस ने महिला को उसके पति की हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT
Jhunjhunu Murder : ये किस्सा राजस्थान से सामने आया है। किस्सा एक कातिल बीवी का है। किस्सा एक शक के अंजाम का और ये किस्सा है एक वफादार जानवर की सच्ची गवाही का जिसने कातिल तक पुलिस को पहुँचाया।
नाजायज ताल्लुकात और झगड़ा
ये वाकया राजस्थान से सामने आया है। और खुलासा है कि एक महिला ने अपने ही पति को शक की वजह से मौत के घाट उतार दिया और वो भी बैट से पीट पीटकर। लेकिन हत्या के बाद खुद को बचाने के लिए महिला ने बड़ी ही शातिर तरीके से एक कहानी गढ़ी, पुलिस को सुनाई और पुलिस करीब करीब मान भी गई। लेकिन एक वफादार जानवर ने तभी सामने आकर जो गवाही दी तो महिला की पूरी हकीकत सामने आ गई और फिर जिस किस्सा का पर्दाफाश हुआ वो बेहद हैरान करने वाला है।
सनसनीखेज़ वारदात का पूरा सच
राजस्थान के झुंझनू शहर में हत्या की ये सनसनीखेज वारदात हुई थी। हत्या रामगढ़ के रहने वाले बंटी वाल्मीकि की हुई जो झुंझुनूं नगर परिषद में सफाई कर्मचारी थे। और शहर में पीपली चौक इलाके में धर्मकांटे के पास किराए के मकान में अपनी पत्नी समेत रहते थे। बताया यही जा रहा है कि शनिवार को बंटी घर पर ही था और एक महिला से फोन पर बात कर रहा था। उसी बातचीत को लेकर अचानक बंटी का उसकी पत्नी से झगड़ा होने लगा। गुस्से के उसी आलम में महिला ने वहीं पास पड़े एक बैट को बंटी के सिर पर दे मारा। बैट का सिर पर जोरदार वार से उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। थोड़ी ही देर में बंटी बेहोश हो गया और फिर वहीं ठौर ही उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
कत्ल के बाद गढ़ी नई कहानी
लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ वो महिला के शातिर दिमाग की कारस्तानी थी। महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी और आस पड़ोस के लोगों को घर पर बुलाकर उसने एक शानदार लूट की कहानी सुना डाली। उसने बताया कि कुछ बदमाश उसके घर पर आए और लूटपाट करने लगे लेकिन जब उसके पति ने उन्हें रोकना चाहा तो बदमाशों ने सिर पर बैट मारकर उसे मार डाला और भाग गए।
सीसीटीवी ने पैदा किया शक
ये बात पुलिस तक भी पहुँची। और मोहल्ले वालों के साथ साथ पुलिस ने भी उस महिला के साथ हमदर्दी दिखाई। लेकिन मामला कत्ल का था लिहाजा पुलिस ने मौके से तमाम सुराग और सबूत भी इकट्ठा करने शुरू कर दिए। थोड़ी ही देर में पुलिस को वहां लगा एक सीसीटीवी नज़र आया जिसका रुख महिला के घर के मेन गेट की तरफ ही था। पुलिस ने जब उस सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसे ऐसा कुछ भी नज़र नहीं आया जो महिला की सुनाई गई कहानी से मेल खाता हो।
ADVERTISEMENT
कुत्ते की गवाही
तब पुलिस ने डॉग स्क्वायड का सहारा लिया। डॉग ने बैट सूंघा और फिर वहां मौजूद तमाम महिलाओं के बीच खड़ी उसी महिला के पास जाकर खड़ा हो गया। और जोर जोर से भौंकने लगा। पुलिस उस पीड़ित महिला को लेकर थाने पहुंची और फिर कड़ाई से पूछताछ का सिलसिला शुरू किया। थोड़ी देर में महिला टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली। देखते ही देखते पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली।
ADVERTISEMENT
नाजायज ताल्लुकात का सिलसिला
पुलिस की बताई कहानी के मुताबिक बंटी और कविता की शादी 15 साल पहले हुई थी। दोनों के तीन बच्चे थे। 2012 -13 में बंटी झुंझुनू में सफाई कर्मचारी के तौर पर भर्ती हुआ था। लेकिन कविता को शक था कि बंटी के किसी और महिला के साथ नाजायज ताल्लुकात हो गए थे। डेढ़ साल पहले बंटी का नगर परिषद झुंझुनू में तबादला हुआ तो जिस महिला के साथ उसके नाजायज संबंध की बात कही जा रही थी वो भी उसके साथ वहां पहुँच गई। और ये बात बंटी की पत्नी को पता चली। जिसको लेकर अक्सर मियां बीवी में झगड़ा होता था। उस रोज जब दोपहर में बंटी फोन पर बात कर रहा था तब भी कविता ने इस बात पर ऐतराज जताया। और बात इस कदर बढ़ी की बंटी की मौत के साथ ही खत्म हुई।
ADVERTISEMENT