एक थप्पड़ के बदले दादा ने काट डाला सिर, इलाके में बंद हुआ इंटरनेट
Rajasthan News: दादा ने गुस्से में आकर पोते के लिए उठाया ऐसा कदम की इलाके में बंद करना पड़ा इंटरनेट.
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: राजस्थान के जालोर शहर से एक घटना सामने आई, जिसने लोगों होश उड़ा दिए है. इस घटना में एक 25 साल के युवक की बेदर्दी से सड़क पर हत्या कर दी गई. हत्या का स्थान एक आवासीय क्षेत्र था, और उसकी लाश उसके घर से कुछ दूरी पर सड़क पर पड़ी मिली. लाश पर सिर नहीं था और खून बहते हुए दिखाई दिया। परिवार को जानकारी मिलने पर, मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और पुलिस से लाश को हटाने की अनुमति नहीं दी. इस मामले में, पूरे जिले में चौबीस घंटे तक इंटरनेट (internet) बंद रहा था. पीड़ित परिवार के धरने के दौरान, प्रशासन ने कुछ शर्तों को माना और अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी. यह मामला आहोर थाना क्षेत्र से संबंधित है. इस हत्याकांड का खुलासा गुरुवार को किया गया है.
जानकारी के अनुसार, पादरली गांव में रहने वाले किशोर सिंह भोमिया राजपूत की हत्या कर दी गई है. उसका मर्डर (murder) करने वाला अपराधी कुछ घंटों बाद ही पुलिस स्टेशन पहुंच के पुलिस के सामने सरेंडर (surrender) कर दिया. उसने अपने परिवार सहित अपने घर को छोड़ दिया था, लेकिन परिवार के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वे किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट किए गए है. इस पूरे मामले को लेकर, गुरुवार सुबह से लेकर रात तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. शुक्रवार सुबह से ही इंटरनेट सेवा दोबारा शुरू की गई है.
मर्डर की पूरी कहानी
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी सांकला राम भील, मृतक किशोरी सिंह के पास में ही रहता है. जब सांकरा राम अपने दस साल के पोते को साथ लेकर अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे, तभी किशोर सिंह वहां से गुजरा और उसने गुस्से में सांकरा राम के पोते को थप्पड़ मार दिया और सांकरा राम को भी गालियां दीं. इसी बात पर गुस्से में बुधवार रात को सांकला राम ने किशोर सिंह का गला धड़ से अलग कर दिया. सुबह उन्होंने सरेंडर कर दिया.
ADVERTISEMENT
माहौल बिगड़ने का डर
माहौल बिगड़ने के डर से पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती की है. किशोर सिंह के परिवार ने मुआवजा और गिरफ्तारी संबंधित कई शर्तें रखीं, जिन्हें प्रशासन के सामने पेश किया. इसके बाद शुक्रवार सुबह प्रशासन ने पीड़ित परिवार की शर्तों को स्वीकार किया और लगभग ग्यारह बजे किशोर सिंह के शव का अंतिम संस्कार किया गया है. सांकला राम द्वारा हत्या का कारण और इसकी जांच अभी चल रही है.
ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT