भरतपुर में घर के बाहर सो रहे शख्स की हत्या, धारदार हथियार से किया हमला
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात को घर के बार सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात को घर के बार सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी भोजाराम ने बताया कि नोहरदा गांव में बीती रात घर में सो रहे नंगो (50) की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस अफसरों के मुताबिक शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतक साफ सफाई और झाड़ फूंक कर इलाज करने का काम किया करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस रंजिश, लेनदेन सहित सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT