जयपुर में मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों युवक को पीट पीट कर मार डाला, आरोपियों की तलाश जारी
Rajasthan Crime News: जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में बीती रात आपसी कहासुनी के बाद चार पांच बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
RAJASTHAN CRIME: जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में बीती रात आपसी कहासुनी के बाद चार पांच बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।
थानाधिकारी धर्म सिंह चौधरी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात कालवाड़ इलाके के एक होटल के पास रामलाल गुर्जर (46) की कुछ बदमाशों से कहासुनी हो गयी। जब वह देर रात घर लौट रहा था तो बदमाशों ने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार पांच बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) रामसिंह ने बताया कि युवक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे। वे आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने पर सहमत हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT