शादी के सात दिन बाद हनीमून मनाने पहुंचे कपल के इस किस्से से जयपुर पुलिस हैरान
Honeymoon couple news : जयपुर में पुलिस के पास एक हनीमून मनाने आए कपल का ऐसा किस्सा पहुँचा जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि ये मामला लुटेरी दुल्हन जैसा नहीं है।
ADVERTISEMENT
Honeymoon Couple Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई। यहां एक नई नवेली दुल्हन के होटल से गायब होने का सनसनीखेज वाकया सामने आया है। पुलिस का कहना है कि ये कोई लुटेरी दुल्हन जैसा मामला नहीं है। लेकिन इसके बाद पुलिस ने जो कुछ कहा वो हैरान करने वाला था।
होटल से दुल्हन गायब
अब तक जो कुछ पता चला उसके मुताबिक मध्य प्रदेश से एक नया कपल हनीमून मनाने के लिए गुलाबी नगरी जयपुर आया था। दोनों जयपुर के तमाम टूरिस्ट प्लेस घूमने के बाद रात को होटल पहुँचे। इसके बाद दोनों ने जयपुर से आगे जाने का इरादा किया और पति अगली घूमने की जगह के लिए गाड़ी बुक कराने होटल से निकला। लेकिन जब कुछ देर बाद ही वो वापस होटल लौटा तो होटल के कमरे से दुल्हन नदारद थी।
सीसीटीवी में दिखी दुल्हन
तब उसने अपनी नई नवेली पत्नी की तलाश आस पास करनी शुरू कर दी। लेकिन उसे कहीं नज़र नहीं आई। इसके बाद उस दूल्हे ने होटल के सीसीटीवी को खंगाला तो उसे देखकर उसकी आंखें फटी की फटी रह गई है। क्योंकि उस सीसीटीवी में उसकी पत्नी अपने सामान के साथ होटल से बाहर जाती नज़र आई। पीड़ित दूल्हे ने फौरन इस बात की रिपोर्ट झोटवाड़ा पुलिस थाने में जाकर दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई ।
ADVERTISEMENT
ऐसे होटल से निकली दुल्हन
मिली जानकारी के मुताबिक 24 साल के इस लड़के की शादी 29 जुलाई को हुई थी। लड़की 22 साल की थी और भोपाल की रहने वाली थी। शादी के बाद 5 अगस्त को ये जोड़ा हनीमून मनाने के लिए जयपुर आया था। जयपुर में चौमू पुलिस के पास एक होटल बुक किया और वहीं रुक गए। इसके बाद दोनों दोपहर के वक़्त आमेर का किला घूमने निकल गए। दोपहर करीब तीन बजे दोनो वापस होटल के कमरे में लौट आए और उसके बाद कुछ दोर आराम करने के बाद सीकर के रिंगस के पास खाटू श्याम मंदिर जाकर दर्शन करने का प्लान किया। और इस प्लान को पूरा करने के लिए ही पति होटल से निकलकर गाड़ी बुक कराने गया था। इसी बीच मौका पाकर उसकी पत्नी होटल से अपना सामान लेकर वहां से निकल गई।
सिर्फ 15 मिनट में
पीड़ित नौजवान ने पुलिस को बताया कि सिर्फ 15 मिनट में ही वो होटल वापस आ गया था। लेकिन उसके बाद उसे उसकी पत्नी कहीं नहीं मिली। उसने बहुत आवाज भी लगाई और मोबाइल भी मिलाया लेकिन फोन रिसीव ही नहीं किया गया। मगर जब उसने होटल का सीसीटीवी देखा तो उसे सच्चाई समझ में आ गई कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। लड़के ने बताया कि उसकी दुल्हन जब होटल से जा रही थी तो उस वक्त अपने मोबाइल से किसी से बात करती नज़र आ रही थी। होटल के एक स्टाफ ने पूछताछ के दौरान बताया था कि दोनों पति पत्नी जब 5 अगस्त को होटल पहुँचे थे तो उनके बीच किसी बात पर काफी नोंक झोंक हुई थी। पुलिस का कहना है कि अभी तक लापता दुल्हन का पता तो नहीं चला है लेकिन जल्दी ही दरयाफ्त कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT