राजस्थान : तेज रफ्तार ऑडी कार ने कई लोगों को रौंदा, एक मजदूर की मौत, 9 घायल, वीडियो हुआ वायरल
Rajasthan: High speed Audi car trampled many people, राजस्थान : तेज रफ्तार ऑडी कार ने कई लोगों को रौंदा, एक मजदूर की मौत, 9 घायल, वीडियो हुआ वायरल do read crime stories at crimetak website.
ADVERTISEMENT
राजस्थान: तेज रफ्तार ऑडी कार ने कई लोगों को रौंदा, एक मजदूर की मौत, 9 घायल@Natansh_Patel #Rajasthan #Audi #Rodrash pic.twitter.com/utnvKHUOGE
— CrimeTak.in (@CrimeTakBrand) November 10, 2021
अशोक शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
JODHPUR ACCIDENT VIRAL VIDEO : राजस्थान के जोधपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने पहले पीछे से स्कूटी सवार लड़की को जोरदार टक्कर मारी। इससे वो कई फीट हवा में उछलकर जमीन पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद कार सड़क के किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों में घुस गई, जिसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए और मजदूर की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जोधपुर में दिखा रफ्तार का कहर
पुलिस के मुताबिक, ऑडी कार चालक अमित नांगल जिनकी उम्र करीब 50 साल है वो सुभाष नगर के रहने वाले हैं। अमित अपनी कार से पाल रोड की तरफ जा रहा था। उसी दौरान एम्स रोड पर पेट्रोल से पहले भीड़ के बीच अचानक कार अनियंत्रित हो गई जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। कार चालक ने पहले तो स्कूटी सवार को टक्कर मारी फिर अनियंत्रित कार सड़क किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियों में जा घुसी। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया
ADVERTISEMENT
इस घटना के बाद कार मालिक अमित नांगल बासनी पुलिस थाने पहुंचा, जहां उन्होंने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तुरंत ही घायलों को जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घायलों से मिलने अस्पलात पहुंचे, जहां पर उन्होंने मृतक परिवार को 2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख और अन्य घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने का निर्देश दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना के एसएचओ लिखमाराम ने बताया कि इस घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ड्राइवर अमित नांगल से पूछताछ की जा रही है और ऑडी कार नंबर आरजे 14 सीयू 4688 अमित की ही है। बासनी इलाके में उनकी फैक्टरी है।
नवाब मलिक को घेरने की तैयारी, समीर के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ थाने में दी शिकायत ड्रग्स केस: गवाह प्रभाकर सैल ने कहा - उगाही में समीर वानखेड़े भी हैं शामिल, प्रभाकर ने वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए थेADVERTISEMENT