Rajasthan News: शादी के कपड़े लाने दर्जी के पास पहुंचे पिता, घर लौटने से पहले हुई मौत
Rajasthan News: बेटी और बेटे की शादी के दिन पिता की हुई मौत, शादी का कुर्ता लेने गए थे और फिर लौटे ही नहीं.
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: नागौर (Nagaur) जिले के डेगाना उपखंड के चांदा रूण गांव में दिल को झकझोर कर दिया। घर में शादी (Marriage) की तैयारियों जोरो शोरो से चल रही थी। घर पर मेहमान पहुंच गए। घर में शादी के मंगल गीत चल रहे। घर पर आने वाली थी बहु। दूसरी तरफ बेटे बेटी की शादी के लिए पिता अपने लिए कपड़े लाने डेगाना अपने गांव से अपनी स्कूटी लेकर पहुंचे थे। कपड़े लेकर वापस घर आ रहे थे इसी दौरान स्कूटी को ट्रैक्टर टैंकर (Accident) ने अपनी चपेट में लिया और गंभीर घायल हो गए और मौत हो गई। चांदा रुण गांव निवासी ओमप्रकाश जांगिड़ के घर पर अपनी बेटी और बेटे की शादी थी। रस्में और संगीत कार्यक्रम शुरू हो गया इतने में ही ओमप्रकाश जांगिड़ खुद के कपड़े डेगाना में दर्जी को सिलने के लिए दिए हुए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी उठाई और कपड़े लाने डेगाना पहुंच गए कपड़े लेकर जब वह वापस घर जा रहे थे इसी दौरान अपने गांव के बाहर स्थित राजकीय स्कूल के पास शाम को 7:30 बजे के करीब ट्रैक्टर टैंकर की चपेट में स्कूटी आ गई और ओमप्रकाश जांगिड़ गंभीर घायल हो गए।
Rajasthan News:स्थानीय लोगों ने डेगाना थाना पुलिस को सूचना दी डेगाना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायल हालात में डेगाना के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में मौत की सूचना परिजनों को मिली. परिजनों ने रात में घर में किसी को कोई सूचना नहीं दी और शव को मोर्चरी में रखवा दिया वही परिजनों ने घर में कहा कि सड़क हादसा हो गया जिसमें इनका इलाज चल रहा है. सुबह ओमप्रकाश के पुत्र दीपक की बारात बुटाटी नागौर के लिए रवाना हो गई। वही शाम को बेटी की बारात भी पहुंच गई दोनों की शादी धूमधाम से की और परिजनों ने शादी घर पर नहीं कर के मंदिर में आयोजित करवाई.
Rajasthan News: कुछ शादी की रस्में के बाद बेटी को रवाना करवाया वही दुल्हन के प्रवेश के बाद करीब 5:00 बजे तक बेटी को वापस लाया गया। बेटी ज्योति का विवाह घर पर नहीं करवा कर विश्वकर्मा मंदिर में कराया गया. दीपक अपनी दुल्हन भारती को लेकर अपने घर पहुंच गया वहीं घर में नई बहू के प्रवेश के बाद 5:00 बजे गांव वाले शव को घर पर लेकर आए. जैसे ही शव घर लाया गया तो घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि दीपक और ज्योति की मां का ठीक 2 साल पहले निधन हो गया. ऐसे में शादी से पहले अपने पिता का साया भी उठ गया।
ADVERTISEMENT