Fake Income Tax Officer: फिरौती के लिए अपहरण करने वाले फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Fake Income Tax Officer: फिरौती के लिए अपहरण करने वाले फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर गिरफ्तार
Social Media
social share
google news

Fake Income Tax Officer: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो सभी कॉलेज के पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं और फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर मेवात इलाके में एक व्यक्ति का अपहरण (Kidnapping) कर रहे थे । पढ़ाई के साथ शौक मौज के लिए रुपयों की जरूरत थी इसलिए इन विद्यार्थियों ने एक गैंग बना ली और फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बंद कर उन लोगों को निशाना बनाने लगे जो मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी करते हैं । ये गैंग सीकरी थाना इलाके के गांव डायना का वास पहुंची जहां के रहने वाले मोहम्मद हनीफ का खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए और नकली पिस्टल (Pistol) सर पर रख कर उसका अपहरण करके ले जा रहे थे । लेकिन शक होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीकरी थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इनके कब्जे से इनकम टैक्स के फर्जी दस्तावेज और एक नकली पिस्टल एवं एक इनोवा कार भी जब्त की है । 


Fake Income Tax Officer: गिरफ्तार बदमाशों की पहचान 24 वर्षीय नगेंद्र सिंह निवासी बड़ौदामेव जिला अलवर, 24 वर्षीय कप्तान सिंह निवासी बड़ौदामेव जिला अलवर, 19 वर्षीय नफीस निवासी राजगढ़ जिला अलवर, 22 वर्षीय हेमवीर सिंह निवासी डीग भरतपुर, 23 वर्षीय भीम सिंह निवासी खोह भरतपुर के रूप में हुई है । पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि सभी अलवर में पढ़ाई करते हैं और अपने शौक मौज के लिए रुपयों की आवश्यकता होती है इसलिए मेवात इलाके में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले युवकों का अपहरण कर उनसे फिरौती वसूलते हैं । ऑनलाइन ठगी करने वाले युवकों की पहचान और रेकी करने की जिम्मेदारी उन्होंने एक स्थानीय निवासी छोटया को दी जिसे अपनी गैंग में शामिल कर लिया । इन बदमाशों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए अलवर शहर से एक कार किराए पर ली और उसके जरिए सीकरी पहुंचे और फिर डायना का वास गांव के रहने वाले व्यक्ति मोहम्मद हनीफ का अपहरण करके ले जाने लगे मगर शक होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया । 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜