राजस्थान : गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में कई जगह प्रदर्शन

ADVERTISEMENT

राजस्थान : गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में कई जगह प्रदर्शन
Sukhdev Singh Karni Sena Leader News
social share
google news

Sukhdev Singh Karni Sena Leader News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को राजस्थान में कई जगह प्रदर्शन हुए।  पुलिस के अनुसार हमलावरों की पहचान की ली गई है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

पीटीआई के मुताबिक, राजपूत समुदाय के लोगों ने जयपुर के खातीपुरा इलाके में प्रदर्शन किया, जहां से उन्होंने बाजार बंद कराने के लिए दूसरे हिस्सों में कूच किया। गोगामेड़ी समर्थकों ने हत्या के विरोध में जयपुर बंद का आह्वान किया है। राजधानी जयपुर में कई स्कूलों ने एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी है।

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस से सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी लेकिन राजस्थान पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की। यह साफ तौर पर पुलिस की विफलता है। पुलिस महानिदेशक को हटाया जाना चाहिए, लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

ADVERTISEMENT

मकराना ने कहा कि आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर राजपूत समाज में भारी आक्रोश है और वे देशभर में विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना से न केवल राजपूत समाज, बल्कि 'सर्व समाज' आक्रोशित है।

Sukhdev Singh Karni Sena Leader News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के तार जिला महेंद्रगढ़ से जुड़े रहे हैं। दरअसल, एक शूटर नितिन फौजी गांव दौंगड़ा जाट का निवासी है। पता चला है कि नितिन अभी आर्मी में सेवा दे रहा है। उसकी पोस्टिंग अलवर में है। पता चला है कि वो 2 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था। नितिन के पिता ने कहा, 'मेरा बेटा 9 तारीख को 11 बजे घर से महेंद्रगढ़ गाड़ी ठीक करवाने के लिए गया था। उसके बाद से मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है।'

ADVERTISEMENT

उधर, मामले की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने की योजना फूलप्रूफ थी। पहले गाड़ी ली गई, फिर मौके पर आरोपी पहुंचे और इसके बाद काम तमाम कर दिया। लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दो आरोपी फरार है, दो लोग मौके पर मारे गए। कहा जा रहा कि नवीन ने प्लानिंग की, लेकिन सवाल ये है कि ये किस आधार पर पुलिस ऐसा बोल रही है, क्योंकि नवीन को इस घटना में बचा ही नहीं। आरोपी अभी पकड़े ही नहीं गए तो ऐसे में आरोपियों का क्या मोटिव था, ये अभी साफ नहीं है।

ADVERTISEMENT

अगर नवीन का मकसद गोगा को मारना होता तो वो या तो खुद मारता या मरवाता, लेकिन यहां परिस्थिति ये थी कि वो खुद ही मारा गया।

ऐसा भी हो सकता है कि नवीन को ये पता था कि आरोपी गोगा को मारने आए हैं, लेकिन उसे ये नहीं पता था कि बाद में आरोपी उसे ही मार देंगे।

या फिर ऐसा हो सकता है कि नवीन को इस बात की भनक ही नहीं थी कि आरोपियों के पास हथियार हैं और वो गोगा को मारने आए हैं।

सीसीटीवी फुटेज से ये साफ हुआ!

सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चल रहा है कि घटना के वक्त (दोपहर 1 बज कर 21 मिनट, तारीख 5 दिसंबर)कमरे में सामने की तरफ गोगामेड़ी बैठे हुए हैं। वो मोबाइल देख रहे हैं और बात कर रहे हैं। उनके सीधे हाथ की तरफ एक शख्स खड़ा है। गोगामेड़ी के उलटे हाथ की तरफ एक शख्स बैठा है, जो नवीन बताया जा रहा है। नवीन और गोगा के बीच बातचीत चल रही है। नवीन ने इस दौरान गोगा को अपना फोन दिखाया। दो लोग गोगा के सामने बैठे हैं। इन दोनों ने ही गोलियां चलाई थी। कुछ ही सैंकडों में सामने बैठे दोनों आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। सबसे पहले गोगा को गोली मार गई। साथ-साथ नवीन पर गोलियां चलाई गई और सुरक्षा कर्मी पर भी गोली चलाई। सुरक्षा कर्मी गोली लगने के बाद ढेर हो गया, जब कि नवीन आखिर तक संघर्ष करता रहा। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜