Ajmer Crime: चलती बाइक पर किस कर रहे कपल को देखकर बुरी तरह से चौंक गए शहर वाले

ADVERTISEMENT

Ajmer Crime: चलती बाइक पर किस कर रहे कपल को देखकर बुरी तरह से चौंक गए शहर वाले
चलती बाइक पर रोमांस करने वाला कपल पकड़ा गया
social share
google news

वैसे इस वक्त पूरी दुनिया में वैलेंटाइन का महीना चल रहा है…और नौजवानों में इस महीने को लेकर अलग ही तरह का क्रेज होता है…लेकिन कभी कभी वही क्रेज जमाने में तमाशा भी बन जाता है…ऐसा ही कुछ देखने को मिला राजस्थान के अजमेर की सड़कों पर। यहां अजमेर की सड़क पर रोमांटिक स्टंट का तमाशा सैकड़ों और हजारों लोगों ने अपनी खुली आंख से देखा। लोगों ने देखा कि बाइक चला रहे शख्स के आगे एक लड़की बैठी हुई है। आमतौर पर बाइक पर पीछे बैठने का चलन है लेकिन उस लड़की को बाइक में आगे बैठा देखकर समूचा अजमेर बुरी तरह से चौंक गया और देखते ही देखते लोगों को मोबाइल उनके हाथों में आ गए और इस अनोखो मंजर की तस्वीर को उन लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरों में कैद करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

चलती बाइक पर रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल

और जैसे ही वो वीडियो वायरल हुआ…अजमेर में हड़कंप मच गया। खुलासा हुआ कि वो तेज रफ्तार बाइक अजमेर के रीजनल कॉलेज चौराहे से नौसर घाटी तक दौड़ती रही। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ये रोमांटिक स्टंट कितना खतरनाक साबित भी हो सकता था…। जाहिर है जब शहर भर ने इस तमाशे को देखा तो अजमेर की पुलिस कैसे पीछे रह सकती थी। उसने भी रोमांस का रोमांच उठाने निकले नौजवान जोड़े को धर दबोचा। पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है। पूछताछ हुई तो बहुत सी हकीकत सामने आ गई। फिलहाल तो इतना ही साझा किया जा सकता है कि स्टंट कर रहे युवक का नाम साहिल है। पुलिस ने साहिल और स्टंट में शामिल उसकी दोस्त को थाने बुलाकर जमकर पूछताछ की । 


दोनों के खिलाफ जान जोखिम में डालने के आरोप के साथ सार्वजनिक स्थल पर अश्लील कार्य करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ADVERTISEMENT

वायरल वीडियो देखने वालों को याद होगा कि कुछ दिन पहले लखनऊ में एक ऐसे ही स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था। सड़क पर स्टंट और रील बनाने की कुछ घटनाएं गाजियाबाद में भी सामने आई। हर मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन ऐसे वीडियो पर काबू पाना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜