राजस्थान के अलवर में दोस्त को बचाने आये युवक पर चाकू से हमला, मौके पर मौत
Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर में बृहस्पतिवार को कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर में बृहस्पतिवार को कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी अंकेश कुमार ने बताया कि खिरचगी गांव में बृहस्पतिवार शाम को अमित (21) अपने दोस्त योगेन्द्र (20) के साथ बाइक से जिम जा रहा था, इस दौरान मुनफेद नामक युवक और उसके साथियों ने अमित पर हमला कर दिया और बीच बचाव करने आये योगेन्द्र को चाकू मार दिया।
बीच बचाव करने आए दोस्त की हत्या
कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से योगेंद्र को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि योगेन्द्र के पिता ने शुक्रवार को इस संबंध में मुनफेद और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मुनफेद और उसके अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
मुनफेद और उसके साथियों ने अमित पर किया हमला
उन्होंने बताया कि अमित का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और मुआवजे के लिये सरकार को प्रस्ताव भेजने के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक युवक का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT