राजस्थान के उदयपुर में डबल मर्डर से सनसनी, घर में दिनदहाड़े हुई दो बुजुर्ग सगी बहनों की हत्या

ADVERTISEMENT

राजस्थान के उदयपुर में डबल मर्डर से सनसनी, घर में दिनदहाड़े हुई दो बुजुर्ग सगी बहनों की हत्या
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Udaipur Double Murder News: राजस्थान के उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में एक घर में दिनदहाड़े दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या कर दी गई. प्राथमिक तौर पर लूट की नीयत से हत्या की आशंका जताई जा रही है. दोनों मृतक महिलाएं सारा सगी बहने थीं. बोहरा समुदाय की यह दोनों बहनें घर में अकेली रहती थीं. दशहरे की छुट्टी के बाद जब चौकीदार घर पहुंचा तो दोनों वृद्धाओं की हत्या का खुलासा हुआ. दोनों वृद्ध महिलाओं के सिर पर गहरी चोट है, ऐसे में संदेह है कि हत्या सिर पर वार करके की गई.

वारदात के समय दोनों बहनें घर पर अकेली थी

पुलिस ने बताया कि नवरतन कॉम्पलैक्स के डायमंड कॉलोनी निवासी हुसैना (80) पत्नी याह्या अली घर में अकेली रहती थीं, वहीं इनकी बहन 75 वर्षीय सारा हाथीपोल क्षेत्र की रहने वाली हैं. हुसैना का बेटा दिल्ली में रहता है. ऐसे में सारा अक्सर बहन हुसैना से मिलने उनके घर आती थीं और उनके साथ ही रहती थीं. वहीं इनके घर पर तैनात एक चौकीदार गत दिनों नवरात्रि की छुट्टी पर गया हुआ था. ऐसे में वारदात के समय दोनों बहनें घर पर अकेली थीं. छुट्टी खत्म होने पर चौकीदार ड्यूटी पर घर लौटा तो उसने घर के ग्राउंड फ्लोर पर कारपेट से धुआं निकलते हुए देखा. उसने कारपेट की आग बुझाई और दोनों महिलाओं को आवाज दी. कोई जवाब नहीं मिलने पर चौकीदार पहली मंजिल स्थित कमरे में गया तो वहां दोनों महिलाओं के शव पड़े हुए थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हत्या के आरोपियों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. वहीं अन्य तकनीकी संसाधनों से भी जांच जारी है. इधर पुलिस चौकीदार से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को संदेह है कि बदमाशों को दोनों वृद्ध महिलाओं के घर में अकेले होने की जानकारी थी, ऐसे में पुलिस पूरे दिन में किसी भी काम से घर तक आने वाले हर शख्स से पूछताछ करेगी. हालांकि अभी हत्या की वजह का पता नहीं चला है.

ADVERTISEMENT

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜