प्रेमी संग भागी बेटी तो पिता ने की खुदकुशी, बेटी ने भी प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
Rajasthan Crime News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक युगल ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे कुछ घंटे पहले ही युवती के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे कुछ घंटे पहले ही युवती के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि केशवरायपाटन पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार, युवती के पिता ने सोमवार को बेटी को घर से गायब पाने के बाद उसके प्रेमी के साथ फरार होने के डर से मंगलवार को पंखे से लटक कर जान दे दी।
बेटी भागी तो पिता ने मौत को गले लगाया
पुलिस ने कहा कि मृतक जोड़े की पहचान बूंदी जिले के दबलाना पुलिस थाना क्षेत्र के तलेरा कस्बे के निवासी नवल किशोर गौतम(30) और ठिकरदा गांव की योगिता कंवर(20) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त दिलीप मीणा ने बताया कि नवल किशोर बूंदी की अनाज मंडी में काम करता था और योगिता के घर अकसर आता था। केशवरायपाटन पुलिस स्टेशन के प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि प्रेमी युगल मोटरसाइकिल पर गुडला रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर आ रही एक रेल के सामने कथित तौर पर कूद गया।
बेटी और प्रेमी ने भी दे दी जान
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया। प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत जांच के लिए मामला दर्ज किया है। पालीवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक और युवती प्रेम में थे और जान देने के लिए एक साथ ट्रेन के सामने कूदे। उपायुक्त मीणा ने बताया कि योगिता के पिता अजय सिंह गौड़ ने समाज के डर से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अजय सिंह गौड़ की मौत के लिए दबलाना थाने में और युगल की मौत के लिए केशोरायपाटन थाने में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत के अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT