बाड़मेर में पानी की टंकी में नाबालिग युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ADVERTISEMENT

बाड़मेर में पानी की टंकी में नाबालिग युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान में बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पानी की टंकी में नाबालिग युवक-युवती के शव पाये गये। थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि लुखू गांव में 17 वर्षीय एक किशोर और 16 वर्षीय एक किशोरी के शव एक खेत में पानी की टंकी में पाये गये। 

टंकी में दो लाश मिलने से सनसनी

पुलिस अफसरों के अनुसार दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे। विश्नोई ने बताया कि किशोर 11 वीं कक्षा में पढ़ता था जबकि किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा थी। उनके मुताबिक शव के आसपास दोनों की चप्पल आदि मिले हैं लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं

पुलिस के मुताबिक सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बकरियां चराने के दौरान पैर फिसल जाने से उनके टंकी में गिरने की रिपोर्ट दी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गांव के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। 

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜