दोस्त की दोस्त के सामने कर दी हत्या, 'बेचारा दोस्त' मौके से भाग गया, आखिरी वक्त में वो महिला कौन थी? राजस्थान की ये कहानी हैरान कर देगी!

ADVERTISEMENT

दोस्त की दोस्त के सामने कर दी हत्या, 'बेचारा दोस्त' मौके से भाग गया, आखिरी वक्त में वो महिला कौन थी...
पुलिस ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी जानकारी
social share
google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक शख्स को महिला की आबरू बचाना बहुत महंगा पड़ गया। बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
ये वाक्या 11 नवंबर का है। वजपुरा ग्राम पंचायत के नटेला लिलवा फला के रहने वाले नारायण लाल मीणा ने अपने बेटे दिनेश मीणा के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसका बेटा 11 नवंबर को अपने दोस्त नंगला के साथ कपड़े लेने केसरियावद गया था, जिसके बाद उसका दोस्त तो घर लौट आया, लेकिन दिनेश घर नहीं लौटा। जब घरवालों ने नंगला से पूछताछ की तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। शिकायत के दो दिनों के बाद परिवार को बुरी खबर मिली। परिवार को 13 नवंबर को सोशल मीडिया से पता चला कि उनके बेटे की लाश माना गांव नदी में मिली है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शुरुआत में पुलिस ने दिनेश के दोस्त से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि दिनेश और उसका दोस्त नंगला किसी महिला के साथ रात को बाइक से नटेला गांव आ रहे थे। उसी दौरान माना गांव से गोपालपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका पीछा किया। इन बदमाशों ने दिनेश के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक गिर गई, जिससे दिनेश नदी में गिर गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। मौके पाकर आरोपी भाग गए। ये बात दिनेश के दोस्त ने छिपाई, क्योंकि वो डर गया था। नंगला बाइक लेकर अपने घर पहुंच गया। दो दिनों तक उसने बात छिपाई।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों की पहचान की गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। आरोपी भगवाना और होमला को पकड़ लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला के साथ रेप करने की नीयत से पीछा किया था, जिसकी वजह से दिनेश पर हमला किया। इस वजह से दिनेश की मौत हो गई।

ADVERTISEMENT


लेकिन अभी भी इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं - मसलन

1 . नंगला ने दो दिनों तक ये बात क्यों छिपाई?

ADVERTISEMENT

2. वो महिला कौन थी, जो नंगला और दिनेश के साथ थी?

ADVERTISEMENT

3. क्या वाकई रेप की नीयत से आरोपियों ने उन पर हमला किया?

4. घटना के बाद नंगला और महिला कैसे मौके से भागे?

5. क्या समय रहते नंगला पुलिस को दिनेश के बारे में बता देता तो क्या उसे बचाया नहीं जा सकता था?

इन तमाम सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है।

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜