राजस्थान में ट्रेन में सीट को लेकर हत्याकांड, दो बदमाशों ने एक यात्री की पीट-पीटकर हत्या की
Rajasthan Crime News: जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर दो बदमाशों ने एक यात्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT

Rajasthan Crime News: जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर दो बदमाशों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। थानाधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर बृहस्पतिवार को बस्सी निवासी चन्द्राश मीणा (50) का कुछ युवकों से विवाद हो गया था।
एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
थानाधिकारी अरविंद चारण नेे बताया कि चन्द्राश मीणा जगतपुरा स्टेशन पर उतर कर चाय की दुकान के पास खड़ा था तभी जितेन्द्र मीणा और उसके साथी वहां आए। चारण ने बताया कि जितेंद्र और उसके साथी ने चन्द्राश की पिटाई की जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे घायल अवस्था में जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रेन में सीट को लेकर हत्याकांड
चारण ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में जितेन्द्र मीणा और उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT