राजस्थान: एक करोड़ रुपये मूल्य की शराब व नकदी जब्त, आठ गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

राजस्थान: एक करोड़ रुपये मूल्य की शराब व नकदी जब्त, आठ गिरफ्तार
News
social share
google news

JAIPUR BIG NEWS: राजस्थान पुलिस ने अलवर और झुंझुनूं जिले में लगभग एक करोड़ रुपये की शराब, नकदी, जेवरात, वाहन जब्त करके आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।

पुलिस ने अलवर में 63.81 लाख रुपये कीमत की 6300 लीटर पंजाब निर्मित शराब, 6.5 लाख रुपये नकद, 5.34 लाख रुपये कीमत का करीब नौ तोला सोने के जेवरात और तीन वाहन जब्त करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि एक टीम ने फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले एक ट्रक से फर्जी बिल के साथ पंजाब निर्मित 25508 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसमें करीब 6300 लीटर शराब है। उन्होंने बताया कि जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 63 लाख 81 हजार रुपये है।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि इसके साथ दो वाहनों से 6.5 लाख रुपये नगद और सोने के जेवरात बरामद किये जिसकी अनुमानित कीमत 5.34 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास इन जेवरात का कोई बिल वाउचर नहीं था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रक में अवैध शराब परिवहन के लिये राकेश जाट को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि वहीं दो अन्य वाहनों से जब्ती के मामले में भरत पंजाबी, गौरव सोनी और श्याम सुंदर सोनी को गिरफ्तार किया गया है।

ADVERTISEMENT

वहीं झुंझुनू में पुलिस ने 30 लाख रुपये कीमत की देशी शराब पकड़ी। झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि एक संदिग्ध कार की तलाशी में 940 कार्टन मिले, जिसमें 45120 प्लास्टिक के पव्वे रखे थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कार सवारों ने बताया कि उनकी गाड़ी में अवैध शराब है और उनके पीछे एक और वाहन आ रहा है, उसमें भी शराब भरी है। बिश्नोई ने बताया कि पीछे आ रहे वाहन की तलाशी में भी दो युवक बैठे थे, उसमें 10 कार्टून में 480 पव्वे मिले।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में सवार विजय कुमार गुर्जर, मुकेश मीणा, विनोद कुमार एवं विजेंद्र जाट को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके अवैध शराब और दोनों गाड़ियां जब्त कर ली गई। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜