कोटा में फसल को हुआ नुकसान तो किसान ने की खुदकुशी, सूखी फसल देख कर परेशान था किसान
Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा के एक गांव में बारिश की कमी के चलते फसल को हुए नुकसान के कारण एक किसान ने आत्महत्या कर ली।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा के एक गांव में बारिश की कमी के चलते फसल को हुए नुकसान के कारण एक किसान ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हेड कांस्टेबल कमल राजावत ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह रामगोपाल (46) अपने खेत में गए और अपनी सोयाबीन की फसल को सूखा हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने अपने घर की गौशाला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया रामगोपाल फसल बर्बाद होने से अवसाद में थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाने का फैसला किया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बृहस्पतिवार शाम को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
(PTI)
ADVERTISEMENT