राजस्थान के डूंगरपुर में भारी मात्रा में कैश व चांदी बरामद, 294 किलो चांदी और 24 लाख रुपये की नकदी मिली
Rajasthan Crime News: डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह एक कार से 294 किलो चांदी और 24 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह एक कार से 294 किलो चांदी और 24 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। कार सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
24 लाख 19 हजार 640 रुपये की नकदी बरामद
डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने बताया कि अवैध चांदी की तस्करी की सूचना के आधार पर रतनपुर सीमा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस दल ने एक कार को रोककर तलाशी ली तो कार में एक गुप्त केबिन से 294 किलोग्राम अवैध चांदी और 24 लाख 19 हजार 640 रुपये की नकदी बरामद की।
गुप्त केबिन से 294 किलोग्राम अवैध चांदी
डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने बताया कि कार सवार दो लोग गुजरात के राजकोट जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना आयकर विभाग और अन्य विभागों को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ कर जानने की कोशिश की जा रही है कि चांदी व कैश किसका है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT