एक लाख के लिए भांजे ने उजाड़ दिया मौसी का सुहाग, लाश के हाथ पर बने टैटू और बस टिकट ने खोला कत्ल का राज़

ADVERTISEMENT

एक लाख के लिए भांजे ने उजाड़ दिया मौसी का सुहाग, लाश के हाथ पर बने टैटू और बस टिकट ने खोला कत्ल का ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

चूरु से विजय चौहान की रिपोर्ट

Rajasthan Crime News: 29 जनवरी की सुबह चूरु के सरदारशहर के जंगलों  में पुलिस को एक लाश मिलने की खबर मिली। लकड़ियां काटने पहुंची कुछ महिलाओं ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जिस हालत में लाश मिली थी पुलिस यह मान चुकी थी कि इस व्यक्ति की हत्या के बाद यह शव यहां पर ठिकाने लगाया गया है।

जंगल में मिली लाश का राज़

अब पुलिस के सामने परेशानी थी कि मृतक की शिनाख्त कैसे की जाए क्योंकि मृतक के पास ना तो मोबाइल मिला था और ना ही कोई पहचान से जुड़ा दस्तावेज था। ऐसे में पुलिस ने मृतक की फोटो सोशल मीडिया राजस्थान के समस्त पुलिस थानों और आसपास के राज्यों के समस्त पुलिस थानों में भेजी। हां पुलिस को मृतक के पास एक बस का टिकट मिला।

ADVERTISEMENT

लाश की जेब में मिला बस टिकट

इस बस के टिकट से पुलिस को यह पता लग गया कि मरने वाले का नाम श्यामसिंह वो अन्य दो व्यक्तियों के साथ 22 जनवरी को सुबह सरदारशहर आया था। मृतक के परिजनों से बात की तो परिजनों ने बताया कि उनके रिश्तेदार राहुल जो श्यामसिंह के साथ में ही था। अब पुलिस जांच में जुटी थी कि आखिर वह तीसरा आदमी कौन था। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए तुरंत एक टीम का गठन किया और राहुल की गिरफ्तारी के लिए टीम को मध्य प्रदेश के लिए रवाना कर दी। 

कौन थे साथ वाले दो मुसाफिर

पुलिस टीम के पास सबसे बड़ी समस्या थी कि वह राहुल को कैसे पहचानेंगे, लेकिन पुलिस ने मध्य प्रदेश में राहुल की काफी तलाश की। राहुल इतना शातिर था कि उसे पता चल चुका था कि पुलिस अब उसके पीछे है। अब राहुल जहां-जहां जाता पुलिस उसके पीछे-पीछे वही पहुंच जाती और आखिरकार राहुल पुलिस की टीम से बच नहीं पाया और पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया। राहुल की निशानदेही पर ही पुलिस ने दूसरे आरोपी मध्य प्रदेश निवासी प्रदीप उर्फ पवन को भी मध्य प्रदेश से ही गिरफ्तार कर लिया।

ADVERTISEMENT

मौसी का सुहाग उजाड़ दिया

पुलिस के अनुसार मृतक श्यामसिंह राहुल का मौसा था और मात्र 1 लाख रुपये के लिए अपनी मौसा श्याम सिंह की हत्या कर दी और अपनी मौसी का सुहाग उजाड़ दिया। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने रविवार शाम को पूरे मामले का खुलासा कर दिया। दरअसल पुलिस को जब लाश मिली तो शव के हाथ पर श्यामसिंह नाम का टैटू गुदा था।

ADVERTISEMENT

भांजे ने की एक लाख की डिमांड

मृतक श्याम सिंह के परिजनों ने बताया कि राहुल और उसके दोस्त पवन उर्फ प्रदीप ने 22 जनवरी की रात को फोन करके कहा कि श्यामसिंह के ऊपर पुलिस केस हो गया है इसलिए 1 लाख 10 हजार रुपए अभी भेज दो। जिसके बाद परिजनों ने प्रदीप के बैंक खाते में तुरंत 1 लाख 10 हजार रुपए डलवा दिए। 23 जनवरी को राहुल श्यामसिंह के घर गया और वहां पर बताया कि श्याम सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया है और श्यामसिंह का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। 

एक ड्रग पैडलर की हत्या

आपको बता दे की श्याम सिंह मादक पदार्थों की तस्करी करता था इसलिए उनके परिजनों को भी लगा कि हो सकता है श्याम सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया होगा। 29 जनवरी को राहुल ने श्याम सिंह के घर पर जाकर कहा कि श्याम सिंह की लाश सरदारशहर में मिली है और उसकी किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार श्यामसिंह, राहुल और पवन उर्फ प्रदीप 22 जनवरी की सुबह बस से सरदारशहर आए थे। 

लाश का चेहरा बिगाड़ा

दोनों ने 22 जनवरी की रात्रि को ही रुपए के लेनदेन को लेकर श्यामसिंह की मारपीट कर हत्या कर दी और वापस 22 जनवरी को ही मध्य प्रदेश चले गए। दोनों ने श्याम सिंह की हत्या करने के बाद श्यामसिंह का मोबाइल पास ही बनी गिनाणी में फेंक दिया और श्यामसिंह के जूते भी झाड़ियो में फेंक दिए थे। श्यामसिंह के चेहरे पर भारी चोट भी मारी गई ताकि शव की शिनाख्त ना हो पाए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद घटनास्थल से गिनाणी में फेके गए मोबाइल और मृतक के जूते को भी बरामद कर लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜