उदयपुर में पेड़ से लटकती मिली प्रेमी प्रेमिका की लाश, नाबालिग लड़का-लड़की ने की खुदकुशी या हुआ कत्ल?
Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात नाबालिग लड़के-लड़की के शव पेड़ से लटके पाए गये।
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात नाबालिग लड़के-लड़की के शव पेड़ से लटके पाए गये। बंजारिया इलाके में पेड़ से लटकी लाश देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कबजे में लेकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेमी युगल के पेड़ से लटके मिले शव
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर के बंजारिया क्षेत्र में रविवार शाम को एक नाबालिग लड़के और एक नाबालिग लड़की के शव एक पेड़ से लटके पाये गये हैं। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।
सुसाइड या हत्या की जांच
थानाधिकारी दिलीप सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में ये मामला सुसाइड का लग रहा है लेकिन पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT