राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल के शिक्षक की चाकू मारकर हत्या

ADVERTISEMENT

राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल के शिक्षक की चाकू मारकर हत्या
Murder case
social share
google news

Rajasthan crime news : राजस्थान  के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की कुछ अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी जब वह अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना झालरापाटन कस्बे के पास अपराह्न करीब एक बजे हुई। शिक्षक की पहचान झालावाड़ के तिलक नगर के रहने वाले शिवचरण सैन 'शिव' के रूप में की गयी है।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बृजमोहन मीणा ने कहा कि शिवचरण सैन (54) जब स्कूल से अपनी मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें एक सुनसान सड़क पर रोका और उन पर चाकुओं से हमला कर दिया।

ADVERTISEMENT

डीएसपी मीणा ने बताया कि सैन के सीने और पेट में करीब आठ घाव थे और वह मौके पर ही गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार हाडौती भाषा के लोकप्रिय स्थानीय कवि शिवचरण सैन झालरापाटन के गिरधरपुरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिंदी के शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜