Rajasthan Crime: शादी शुदा प्रेमिका को घर से भगाने की दी गई ऐसी सज़ा, देखकर दहल गया राजस्थान
Rajasthan Crime: राजस्थान के नागौर में एक लड़के की हंसिये से नाक काट दी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि लड़का अपनी प्रेमिका को घर से भगाकर ले गया था जबकि उसकी प्रेमिका पहले से ही शादी शुदा थी।
ADVERTISEMENT
राजस्थान से एक दिल दहलाने वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है। ये ऐसा वीडियो है जिसे कोई भी देखे और सिर से लेकर पांव तक सिहरन न दौड़ जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। मामला एक शख्स को बेरहमी से सजा दिए जाने का है, क्योंकि उसका कसूर ये था कि वो अपनी प्रेमिका को भगाकर ले गया था जबकि उसकी प्रेमिका पहले से ही शादी शुदा थी।
ये किस्सा सामने आया है राजस्थान के नागौर के परबतसर थाना इलाके से। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक शख्स नज़र आ रहा है जिसके हाथ पैर और मुंह सब कुछ बंधा हुआ है, और एक शक्स हसियां से उसकी नाक रेत रहा है। जी हां…इस वीडियो ने पूरे राजस्थान में दहशत फैला दी है। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस फौरन एक्शन में आई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। ये मामला राजस्थान के अजमेर के गोगली थाने में दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि परबतसर का रहने वाला पीड़ित युवक मारोठ इलाके में रहने वाली एक शादी शुदा महिला के साथ प्यार करता था और एक रोज वो अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया। वहां से भागकर दोनों अजमेर के गेगड़ी गांव में ही रहने लगे। लेकिन उसके गांव के लोगों को और लड़की के परिजनों को उनका पता मिल गया। वो लोग पीड़ित लड़के को पकड़कर ले आए और कानून के हवाले करने से पहले उन लोगों ने उसे खुद ही सज़ा देने का इरादा किया। पहले तो सभी ने मिलकर लड़के की जमकर पिटाई की और फिर उसकी हंसिये से नाक काट डाली। वो लड़का दर्द से चीखता रहा लेकिन किसी को रहम नहीं आई।
फिलहाल पुलिस ने लड़के की नाक काटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जबकि जख्मी लड़के को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
ADVERTISEMENT