Rajasthan Crime: निर्वस्त्र करके घुमाई गई महिला को राजस्थान सरकार देगी अब नौकरी
Rajasthan Crime: राजस्थान मंत्रिमंडल ने बीते रविवार एक बड़ा फैसला लिया और उस आदिवासी महिला को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया जिसे पिछले महीने प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में उसके पति ने पीटा था और फिर निर्वस्त्र करके घुमाया था।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Cabinet Decision: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक राहत भरी खबर सामने आई है। यहां राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल ने एक बड़ा फैसला किया है। राजस्थान मंत्रिमंडल ने रविवार को उस आदिवासी महिला को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया जिसे पिछले महीने प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में उसके पति ने पीटा था और निर्वस्त्र करके घुमाया था।
महिला के साथ हुई दरिंदगी की निंदा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार रात आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में संविदा कार्मिकों के हितों की रक्षा के लिए राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलिवरी कॉर्पोरेशन का गठन करने, 80 से अधिक सामाजिक संस्थाओं को भूमि आवंटन जैसे कई फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जनजाति की महिला के साथ हुई घटना की निंदा की है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी
मंत्रिमंडल ने पीड़िता को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार‘‘पीड़िता को शिक्षा विभाग के स्थानीय राजकीय विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इससे पीड़िता की किसी पर भी निर्भरता खत्म होगी और वो अपना भरण पोषण आसानी से कर सकेगी और उसका सामाजिक पुनर्वास हो सकेगा। मंत्रिमंडल ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम, 1999 में छूट देते हुए नियुक्ति के प्रस्ताव की सिफारिश की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT