Rajasthan Crime: 21 साल की बहू को भगा ले गया 60 साल का ससुर, बेटे की बीवी से रिश्तों की अजीब कहानी!

ADVERTISEMENT

Rajasthan Crime: 21 साल की बहू को भगा ले गया 60 साल का ससुर,  बेटे की बीवी से रिश्तों की अजीब कहानी...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Rajasthan Crime News: बेटे ने शादी की और दुल्हन को घर ले आया। बेटे को क्या पता था कि बहू पर ससुर की गंदी निगाहें हैं। जबतक बेटे को बाप की हरकतों का पता चला तब तक बीवी और बाप दोनों ही भाग चुके थे। घटना रे बाद बेटे ने पिता के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है और पुलिस पीड़ित की पत्नी और पिता की तलाश में जुटी है।

राजस्थान के बूंदी सदर थाने की पुलिस भी इस तरह के अजीब केस से हैरान है। सदर के थानाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज का कहना है कि घटना सिलोर गांव में हुई है। यहां रहने वाले पवन वैरागी ने ही अपने पिता रमेश वैरागी पर पत्नी को भगा ले जाने का केस दर्ज कराया है। हैरानी की बात ये है कि पवन व उसकी पत्नी से एक 6 महीने की बेटी भी है।    

पीड़ित पवन ने पुलिस अफसरों को बताया कि शादी के बाद से ही उसके पिता का बहू के प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। लो अक्सर छेड़खानी किया करता था। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी सीधी सरल है इसी का फायदा बाप ने उठाया और उसे लेकर भाग गया। आरोप है कि पिता बहू को डराया धमकाया करता था। 

ADVERTISEMENT

पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की टीमें बूढ़े प्रेमी की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस की टीमें भी अजब प्रेम की इस गजब कहानी से हैरान है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜