MURDER NEWS: सगाई नहीं हुई तो देवरों ने कुल्हाड़ी से भाभी को काट डाला
MURDER NEWS: सगाई ना होने की वजह से नाराज होकर देवरों ने भाभी को मौत के घाट उतार दिया.
ADVERTISEMENT
MURDER NEWS: राजस्थान (Rajasthan) के जलोर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां सगाई ना होने की वजह से नाराज होकर देवरों ने भाभी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने इस दौरान बीच बचाव कर रहे पड़ोसी को भी जान से मार डाला. दोहरे हत्याकांड (Murder) से गांव वालों के बीट सनसनी फैल गई. वारदात के बाद एक आरोपी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
MURDER NEWS: पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह आरोपियों की सगाई नहीं होना बताया जा रहा है. दो युवकों ने अपनी भाभी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला. दोनों कुवारे देवरों का कहना था कि उन्होंने अपने भाइयों के साथ लंबे समय तक बिजनेस में उनका साथ दिया. उनकी उम्र 35 से 40 साल हो गई लेकिन अभी तक सगाई नहीं हुई. देवरों का कहना है कि भाभी सगाई के लिए अपनी बेटी का आटा-साटा करने के लिए तैयार नहीं हो रही थी, इससे उनका सगाई नहीं हो रही थी. इसी बात से नाराज होकर दोनों देवरों ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया.
ADVERTISEMENT