भीलवाड़ा: पिता ने बेटी की चिता में की कूदने की कोशिश, गैंग रेप कर भट्टी में जला दिया था बच्ची का शव

ADVERTISEMENT

भीलवाड़ा: पिता ने बेटी की चिता में की कूदने की कोशिश, गैंग रेप कर भट्टी में जला दिया था बच्ची का शव
Bhilwara Gang Rape
social share
google news

प्रमोद तिवारी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में लड़की के साथ हुई दरिंदगी की चर्चाएं हर जगह हो रही है। आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना में न सिर्फ आरोपियों ने बच्ची के साथ गैंगरेप किया, बल्कि उसे मरा समझ कर भट्टी में झोंक दिया। 

बाद में पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया। बच्ची के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्ची का 6 दिनों के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान लड़की के पिता ने चिता में कूदने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया।

ADVERTISEMENT

कैसे हुई थी घटना?

ये मामला भीलवाड़ा के कोटड़ी इलाके के नरसिंहपुरा गांव का है। एक बच्ची बीते बुधवार सुबह अपनी मां के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी। बच्ची मां से थोड़ी दूरी पर थी। इस दौरान उसकी मां तो घर लौट आई, लेकिन बच्ची घर नहीं लौटी। उसकी मां ने शुरू में उसे तलाशा, लेकिन वो नहीं मिली। इसके बाद बच्ची की मां ने घरवालों को जानकारी दी। फिर बच्ची के घरवालों और पड़ोसियों ने उसे खोजना शुरू किया।

तलाशी के दौरान आसपास के लोगों को एक भट्टी जलती दिखी। जैसे ही लोग भट्टी के पास पहुंचे तो वहां पर चप्पल और कड़ा मिला। चप्पल और कड़े को बच्ची की मां ने पहचान लिए। उन्होंने भट्टी से जलती लकड़ियां निकाली। इस दौरान जली लकड़ियों के अंदर से कुछ कड़े, चप्पल और कुछ हड्डियां मिली। ये देखकर लोग हैरत में पड़ गए। तुरंत पुलिस को इत्तिला दी गई। पुलिस ने जांच शुरू की।

ADVERTISEMENT

पड़ोस के गांव में रहने वाले दो युवकों ने दिया था घटना को अंजाम

जब बच्ची खेत में मौजूद थी, उसी समय दो युवकों कान्हा और कालू ने बच्ची को पकड़ लिया था और उसके साथ गैंग रेप किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बच्ची के सिर पर वार कर दिया था, जिससे बच्ची बेहोश हो गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने बच्ची को कोयला भट्टी खोलकर उसमें डाल दिया और आग लगा दी थी। इसके बाद आरोपियों ने बच्ची के शरीर के कुछ टुकडे़, जो जले नहीं थे, थैले में रखकर तालाब में फेंक दिए थे।

ADVERTISEMENT

इसके बाद आरोपियों के परिजनों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने भी उनकी मदद की। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜