भरतपुर में बदमाशों ने ज्वैलरी विक्रेता के पैर में गोली मारी
crime news : राजस्थान के भरतपुर में चार बदमाशों ने लूट के इरादे से एक आभूषण के पैर में गोली मार दी.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Bharatpur Crime : राजस्थान के भरतपुर शहर में सोमवार को चार बदमाश लूट के इरादे से एक आभूषण की दुकान में घुस गये और विरोध कर रहे आभूषण विक्रेता के पैर में गोली मार दी। पुलिस बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घायल जौहरी को को आरबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
कोतवाली थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि आभूषण की एक दुकान पर गोलीबारी की गयी और मौके पर मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। उनके अनुसार आरोपियों के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है और मामले की जांच की जा रही है। सर्राफा व्यापार संघ के अध्यक्ष भगवान दास ने बताया कि आज दोपहर कोतवाली क्षेत्र में पन्नालाल अजय कुमार की दुकान पर चार बदमाश पहुंचे और उन्होंने व्यवसायी के पैर में गोली मार दी जिससे वह काउंटर के पीछे गिर गया।
उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गयी जिसके बाद हमलावर भागने लगे, लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। इससे पहले रविवार को पुरानी दुश्मनी के चलते भरतपुर में बाइक सवार तीन हमलावरों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT