Rajasthan News: कार में जिंदा जला स्कूल टीचर, परिवार ने कहा 'ये सोची समझी हत्या है'

ADVERTISEMENT

Rajasthan News: कार में जिंदा जला स्कूल टीचर, परिवार ने कहा 'ये सोची समझी हत्या है'
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस को एक गाड़ी मिली है. वो गाड़ी पूरी तरह से जली (Car Caught Fire) हुई थी. मौके पर पुलिस ने आग पर काबू पाया. कार में एक युवक भी सवार था. जिसकी हालत भेहद ही गंभीर थी. लेकिन पता चली कि युवक की गाड़ी में आग में लगने से मौत हो गई.

मृतक सरकारी स्कूल में टीचर था

जानकारी के मुताबिक कार के नंबर से पता लगाया गया कि गाड़ी रतन सिंह चौहान की है. रतन सिंह एक सरकारी स्कूल के टीचर थे (School Teacher Died). ये फर्स्ट ग्रेड के टीचर थे. आमतौर पर अपने स्कूल के ही साथी टीचर के साथ आया-जाया करते थे.

ADVERTISEMENT

पत्नी ने कहा कि ये हत्या है

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आस-पास के लोग भी वहां मौजूद थे. इस मामले ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने गाड़ी के नंबर से पता लगाया और घरवालों को घटना स्थल पर बुलाया. घरवालों ने जब देखा तो उन्होंने आरोप लगाया कि ये जान कर किया गया है. मृतक रतन सिंह की पत्नी ने ये दावा किया कि उनके पति की हत्या की गई है.

ADVERTISEMENT

कान का हुआ था इलाज

ADVERTISEMENT

रतन सिंह का हाल ही में कान का इलाज हुआ था. कई दिन बाद रतन ने स्कूल जाना शुरू किया था. घर वालों ने बार बार कहा भी था कि गाड़ी धीरे चलाना और घर भी टाइम से ही आना. परिवार का मानना है कि ये हत्या का मामला है और इस मामले में और जांच की जाए. परिवार के इस आरोप के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच तेजी से शुरू करदी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜