अंजू ने कहा - वो वापस भारत आएगी, अभी पाकिस्तान में, उसके घर पहुंची राजस्थान पुलिस!
Anju in Pakistan: अंजू पाकिस्तान पहुंच गई हैं। इधर, उसके राजस्थान स्थित घर पर सीआईडी और आईबी अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं।
ADVERTISEMENT
Anju Love Story : अंजू पाकिस्तान पहुंच गई हैं। इधर, उसके राजस्थान स्थित घर पर सीआईडी और आईबी अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं। वो अंजू के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। साथ-साथ वो अंजू के पति अरविंद से भी पूछताछ कर रहे हैं। ध्यान रहे कि अंजू के परिवार की ओर से कोई शिकायत अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है।
अंजू को भी फेसबुक (Facebook) में चैट करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) से नसरुल्लाह के साथ इश्क हो गया और इसी इश्क के चक्कर में अंजू वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान पहुँच गई। अंजू एक निजी कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती है। अरविंद भी एक प्राइवेट जॉब में है।
यूपी के जालौन जिले के कैलोर गांव की रहने वाली अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्लाह के साथ फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिए हो गई थी। पता चला है कि नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ही रहता है और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव उसका पेशा है। अंजू को पाकिस्तान की तरफ से 4 मई को वीजा जारी किया गया है। इस वीजा की अवधि 90 दिन है। उसी वीजा के दम पर अंजू ने वाघा बॉर्डर के जरिए ही पाकिस्तान में एंट्री ली थी।
ADVERTISEMENT
उधर, अंजू का बयां भी सामने आया है। उसका कहना है कि वो वापस आएगी। हमारे सहयोगी चैनल 'आजतक' को अंजू के पति ने बताया कि उनकी अंजू से लगातार बात हो रही है और वह जल्द ही वापस आने के लिए बोल रही हैं। अंजू ने खुद 'आजतक' के रिपोर्टर ललित यादव से पाकिस्तान में होने की बात को स्वीकार किया है।
उसने कहा, 'मैं अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए यहां आई है। नसरुल्लाह से शादी का कोई विचार नहीं है। मेरे पति से मेरे संबंध ठीक नहीं है। मेरा पाक में बसने का इरादा नहीं है।' अंजू ने कहा कि वो जल्द ही वापस आएगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT