शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की कंपनी पर एक और केस, गहना वशिष्ठ समेत 4 प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मामला दर्ज,
raj kundra in trouble again . police filed case against his company and 4 others.
ADVERTISEMENT
क्या राज कुंद्रा फिर मुश्किल में
पोर्नोग्राफी केस में जेल की हवा खा रहे राज कुंद्रा की कंपनी के खिलाफ एक नया केस दर्ज किया गया है. हालांकि fir में फिलहाल राज का नाम शामिल नहीं है, लेकिन यह FIR राज कुंद्रा की कंपनी हाटशाट्स और गहना वशिष्ठ समेत चार लोगों पर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है... हालांकि पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर जरूरी हुआ तो राज से भी इस सिलसिले में पूछताछ की जाएगी. क्योंकि मामला उनकी कंपनी से जुड़ा हुआ है..
मॉडल ने दर्ज कराया केस
ADVERTISEMENT
यह केस एक मॉडल ने दर्ज कराया है जिन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म में काम करने को मजबूर किया गया... मॉडल ने मुंबई क्राइम ब्रांच को संपर्क कर बताया था कि उन्हें बड़ी बजट की फिल्म का वादा कर एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म में काम करवाया गया था. पूरे मामले को सुन क्राइम ब्रांच ने मॉडल को संबंधित थाने में FIR दर्ज करने को कहा. चूंकि यह घटना मालवानी क्षेत्र की है लिहाजा केस भी मालवानी पुलिस थाने में दर्ज किया गया... पुलिस ने आईपीसी की धारा 392, 393, 420 और 34 के तहत दर्ज किया गया है जिसमें आईटी एक्ट की धारा 66, 67 को भी जोड़ा गया है.
एफआईआर में गहना का भी नाम
ADVERTISEMENT
इस केस में गहना वशिष्ठ, हॉटशॉट कंपनी के प्रोड्यूसर्स का नाम है.. इस कंपनी के मालिक राज कुंद्रा हैं. राज कुंद्रा का नाम फिलहाल इस केस में नहीं है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आने वाले दिनों में अगर उनके खिलाफ सबूत मिला तो पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी.. मालवानी पुलिस थाने में दर्ज यह केस मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया जाएगा जो कि आगे इसकी जांच करेगी।
ADVERTISEMENT
इस बात की जांच की जाएगी कि कैसे कंपनी के प्रोड्यूसर्स ने धोखा दिया.. गहना का इसमें क्या रोल था..
ADVERTISEMENT