शिल्पा शेट्टी को पसंद आती थी मेरी न्यूड वीडियो: शर्लिन चोपड़ा
Raj Kundra decieved me: Sherlyn chopra
ADVERTISEMENT
मुंबई से संवाददाता सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट
राज कुंद्रा ने धोखा दिया
शर्लिन ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि राज कुंद्रा को मैं अपना मेंटर मानती थी लेकिन उन्होंने मुझे गुमराह किया और ग्लैमर के नाम पर मुझसे न्यूड वीडियो और फोटो कराए। शर्लिन आगे कहती हैं कि मैं कभी सोच भी नहीं सकती कि जिंदगी में मुझे ऐसा वक्त भी देखना पड़ेगा कि मुझे क्राइम ब्रांच के सामने अपना बयान दर्ज कराना होगा और मैं ऐसी मुसीबत में फंस जाउंगी।
ADVERTISEMENT
शर्लिन के मुताबिक जब वो राज कुंद्रा से मिलीं तो उन्हें लगा कि उनकी तकदीर बदलने वाली है । मुझे लगा राज कुंद्रा मुझे बहुत बड़ा ब्रेक देने वाले हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि शिल्पा शेट्टी के पति मुझसे ऐसे गलत काम कराएंगे।
शर्लिन ने आजतक को बताया कि उन्होंने आर्म्सप्राइम (Armsprime) नाम की कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया था। शुरुआत ग्लैमरस वीडियो से हुई जो धीरे-धीरे बोल्ड वीडियो, बोल्ड से वो वीडियो सेमी न्यूड होते गए और आखिर में ये न्यूड वीडियो में बदल गए।
ADVERTISEMENT
शर्लिन को हमेशा बोला जाता था कि ये सब करने में कुछ भी गलत नहीं है। सवाल पूछने पर शर्लिन को समझाया जाता कि कई लड़कियां इस तरह के वीडियो कर रही हैं । अगर बाकी लड़कियां इससे गलत नहीं मानती तो उन्हें भी इसे गलत नहीं मानना चाहिए।
ADVERTISEMENT
शिल्पा शेट्टी को पसंद आती थीं मेरी न्यूड वीडियो
शर्लिन के मुताबिक राज कुंद्रा ने उसे कई बार बताया था कि शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियो और फोटो बहुत पसंद आते हैं। ये सुनकर मेरे अंदर और काम करने का जज्बा जागता। जब आप शिल्पा शेट्टी अभिनेत्री से तारीफ पाते हो तो लगता है कि अगर वो तारीफ कर रही हैं तो काम गलत हो ही नहीं सकता। जब अश्लील वीडियो के लिए मेरी तारीफ होती तो मुझे और वीडियो करने का दिल करता था।
जब शर्लिन से सवाल किया गया कि शिल्पा शेट्टी को तो राज कुंद्रा के इस रैकेट के बारे में पता तक नहीं था। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि शिल्पा शेट्टी बेहद व्यस्त अदाकारा हैं हो सकता है कि वो भूल गई हों। शर्लिन ने आजतक से कहा कि वो ना तो राज कुंद्रा के खिलाफ हैं और ना ही शिल्पा शेट्टी के बलकि वो तो पोर्नोग्राफी रैकेट के खिलाफ हैं जिसमें लड़कियों को फंसाया जाता है।
लड़कियों की इज्जत से खिलवाड़ कर बस पैसा कमाना चाहते हैं
आजतक से इंटरव्यू के दौरान शर्लिन चोपड़ा की कई बार आंखे भर आईं। शर्लिन ने आजतक से कहा कि ये लोग पैसों के इतने भूखे हैं कि इन्हें दूसरों की इज्जत की कोई परवाह नहीं है वो तो बस इस तरह का कंटेंट बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं।
दिन रात कपड़े उतारने को कहा जाता था
शर्लिन के मुताबिक उन्हें पता ही नहीं था कि न्यूड वीडियो बनाना कानून के खिलाफ है। उन्हें दिन रात समझाया जाता था कि न्यूड वीडियो बनाना कोई गलत काम नहीं है। आपके दिमाग में इस बात को भर दिया जाता है कि आपको सोचने का मौका ही नहीं मिलता।
वो कहते थे कि न्यूड, पोर्न और ग्लैमर वीडियो के बीच कोई अंतर नहीं है ये सब एक ही हैं। और ये बात जब मेरे गुरु राज कुंद्रा कहते तो मैं फिर कुछ सोचती ही नहीं थी।
शर्लिन ने बताया कि एक बार उन्होंने राज कुंद्रा के खिलाफ जूहू थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था लेकिन बाद में वो वापस ले लिया। इस पर शर्लिन सफाई देती हैं कि उन्हें इमोशनल तौर पर ब्लैकमेल किया गया।
उन्हें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर टूटने का हवाला दिया गया । साथ ही बहुत लोगों ने उनके कैरियर तबाह होने की बात भी कही जिसके बाद उन्होंने राज कुंद्रा के खिलाफ केस वापस ले लिया।
शर्लिन ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने राज कुंद्रा के खिलाफ अपने बयान दर्ज कराए थे। करीब आठ घंटे तक क्राइम ब्रांच ने शर्लिन से पूछताछ की थी। जिसमें उन्होंने राज कुंद्रा के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
बयान दर्ज कराने के बाद शर्लिन ने आजतक को इंटरव्यू दिया और बताया कि कैसे राज कुंद्रा ने उन्हें पोर्नोग्राफी के दलदल में ढकेल दिया जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम का सहारा लिया।
अपने ही डूबाएंगे राज कुंद्रा की लुटिया कोर्ट के सामने सबसे अहम गवाहों के बयान दर्जADVERTISEMENT