शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को आज मुबंई पुलिस करेगी अदालत में पेश, कल किया था गिरफ्तार
RAJ KUNDRA ARRESTED, HE WILL BE PRODUCED TODAY IN COURT.. INSIDE STORY OF SHILPA SHETTY HUSBAND. . TOTAL 11 PERSONS ARRESTED SO FAR IN PORNOGRAPHY CASE.
ADVERTISEMENT
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सोमवार रात को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया अब पुलिस उन्हें अदालत में आज पेश करेेगी.. क्राइम ब्रांच ने काफी घंटों तक उनसे पूछताछ की थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच ने फरवरी 2021 में मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का मामला दर्ज किया था. मुबंई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि कुंद्रा इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता है... इस मामले में अब तक कु्ंद्रा समत 11 लोग गिरफ्तार हो चुके
क्या है पूरा मामला
कुछ वक्त पहले ही वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्में बनाने के रैकेट का खुलासा हुआ था, जिसमें ऐक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम आया था. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल यूनिट ने गुजरात के सूरत से तनवीर हाशमी नाम के एक 40 साल की उम्र के शख्स को गिरफ्तार किया था. तनवीर हाशमी ने पूछताछ में बताया था कि वह कैसे फिल्मों को अलग-अलग वीडियो ऐप्स पर डाउनलोड करने का काम किया करता था. इस मामले में उमेश कामत को भी गिरफ्तार किया गया था. वहीं, उमेश कामत राज कुंद्रा की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. पुलिस की मानें तो वेबसीरीज के नाम पर पॉर्न सीरीज बनाने का यह रैकेट मुंबई और गुजरात से लेकर देश-विदेश तक फैला हुआ है. सोमवार को ही शिल्पा के पति राज को क्राइम ब्रांच की तरफ से तलब किया गया था.इस मामले में अब तक कु्ंद्रा समत 11 लोग गिरफ्तार हो चुके है
ADVERTISEMENT
जानबूझकर कंपनी को विदेश में कराया रजिस्ट्रर ताकि कानून से बच सके.
मुबंई पुलिस की मानें तो कुंद्रा ने अपनी कंपनी में 10 करोड़ रुपए इंवेस्ट किए . कुंद्रा ने अपने भाई के साथ मिलकर कंपनी बनाई, उस कंपनी को ब्रिटेन में रजिस्ट्रर करवाया, ताकि भारत के कानून से बच सके. ...कंपनी का नाम रखा केनरिन... फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए गए और उन्हें वी ट्रांसफर के जरिए केनरिन को भेजा गया. जांच में ये बात सामने आई है कि केनरिन ही पोर्न फिल्मों को 0TT प्लेटफार्म पर अपलोड करती थी.
ADVERTISEMENT
कैसे फंसे राज कुंद्रा, इतना पैसा होने के बावजूद क्यों बना रहे थे गंदी फिल्में...क्या उन्हें पता था कि ये फिल्में ज्यादा कमाई दे सकती है ?
ADVERTISEMENT
सबसे पहले मुंबई पुलिस ने ऐक्ट्रेस गहना समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, शूट की गई फिल्मों को पेड मोबाइल एप्लिकेशन पर रिलीज किया गया था. इसके बदा पुलिस ने हाल ही में मामले से जुड़़े एक और शख्स उमेश कामत को गिरफ्तार किया. कामत की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि ये रैकेट बहुत बडा है और बाद में राज कुंद्रा का नाम भी इसमें सामने आया...
राज कुंद्रा और विवादों का चोली दामन का साथ , मैच फिक्सिंग भी नाम आया था सामने
राज इससे पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं. इससे पहले मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. पूनम ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा की कंपनी ने उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया है. हालांकि राज कुंद्रा ने इस मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि जिस कंपनी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है, वह उन्होंने छोड़ दी है।
राज कुंद्रा का बिजनेस EMPIRE, इटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, करीब 2800 करोड़ की संपत्ति के मालिक है कुंद्रा...IPL में भी किया था इंवेस्ट
1975 में जन्मे राज कुंद्रा कामयाब बिजनेस है. राज कुंद्रा को साल 2004 में एक ब्रिटिश पत्रिका ने सबसे अमीर एशियाई ब्रिटिश की लिस्ट में 198 वां स्थान दिया था.. वो 10 से ज्यादा कंपनियों के मालिक है. . . इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कुंद्रा के पास 2800 करोड़ की संपत्ति है .. राज आज रियल एस्टेट, माइनिंग, entertainment , sports, stock market, gaming और हास्पिटैलिटी समेत कई बिजनेस से जुडे है... राज और अक्षय कुमार ने बेस्ट डील टीवी नाम से एक चैनल भी शुरू किया था. ये एक होम शापिंग चैनल है...
IPL में इंवेस्टमेंट से लेकर मैच फिक्सिंग तक में आया राज कुंद्रा का नाम
राज ने 2019 में शिल्पा के साथ IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स में इन्वेस्ट किया। 2013 तक सब ठीक चला। इसके बाद स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनका नाम आया। उनसे दिल्ली पुलिस ने भी पूछताछ की थी... सुप्रीम कोर्ट ने उन पर क्रिकेट मैचों के दौरान मौजूद रहने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।\
18 साल की उम्र से ही कर रहे बिजनेस
राज कुंद्रा ने 18 साल की उम्र में स्कूल छोड दिया था और उसके बाद से ही बिजनेस कर रहे है.. 2012 में राज कुंद्रा ने अभिनेता संजय दत्त के साथ सुपर फाइट लीग शुरू की. ये एक मार्शल आर्ट फाइटिंग लीग थी... लीग को 60 से ज्यादा लाइव टेलीविजन इवेंट्स के साथ 10 करोड से ज्यादा बार देखा गया. .
क्या करता था राज कुंद्रा का परिवार, राज ने की दो शादियां, लंदन में बस कंडक्टर थे राज के पिता
राज कुंद्रा का जन्म लंदन में हुआ... उसके पिता बाल कृष्ण कुंद्रा पंजाब से लंदन जाकर बस गए थे. राज की मां उषा रानी कुंद्रा शाप असिटेंड का काम करती थी. राज की दो शादियां हुई है. उनकी पहली पत्नी का नाम कविता था . कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए थे.. इसके बाद राज ने 22 नवंबर 2009 को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी कर ली थी. उनके दो बच्चे है..
ADVERTISEMENT