'रेनकोट वाले चोरों' से बच कर रहना ! एमपी के इंदौर के प्रीमियम पार्क की घटना,

ADVERTISEMENT

'रेनकोट वाले चोरों' से बच कर रहना !एमपी के इंदौर के प्रीमियम पार्क की घटना,
social share
google news

इंदौर में इन दिनों रेनकोट वाले चोर गिरोह सक्रिय है.. ताजा मामला यहां के प्रीमियम पार्क इलाके का है.. जहां इन चोरों ने एक प्रोफेसर के घर पर धावा बोला.. पुलिस के मुताबिक, प्रीमियम पार्क निवासी प्रोफेसर पुष्पा निबोनिया के घर से बदमाश 12 लाख 30 हजार रुपये और 60 हजार रुपये के जेवर चुरा ले गए। पुष्पा के 65 वर्षीय पिता शंकरभाई निबोनिया ने बाणगंगा थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है।

सीसीटीवी में दिखे 'रेनकोट वाले चोर'

जिस वक्त ये वाक्या हुआ , उस वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था.. पड़ोसी के सीसीटीवी में जो संदिग्ध दिख रहे है , उन्होंने रेनकोट पहना हुआ है.. शंकरभाई ने बताया कि बेटी पुष्पा खंडवा के कालेज में प्रोफेसर है। प्रीमियम पार्क में छोटी बेटी टीना और लीना बहन पुष्पा के घर पर ही रुकी थीं। 25 जुलाई को उज्जैन में दोनों बहनों का एमपी पीएससी का पेपर था। वे 24 जुलाई की शाम उज्जैन चली गईं। शंकरभाई ने बताया कि पुश्तैनी घर उज्जैन में है।

ADVERTISEMENT

वे बैंक आफ इंडिया से मिनिस्ट्री आफ रूरल डेवलपमेंट में डायरेक्टर पद से रिटायर हुए हैं। वर्तमान में पुणे में बैंक आफ इंडिया के रिजुलेशन एजेंट के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उनकी चारों बेटियां सरकारी अधिकारी हैं। एक बेटा है जो निजी कंपनी में नौकरी करता है। उज्जैन पहुंचने के बाद बेटियां रात में एक बजे तक पढ़ाई करती रहीं।

सीसीटीवी की दिशा बदली

ADVERTISEMENT

सोते समय उन्होंने मोबाइल देखा तो सीसीटीवी कैमरे चालू थे। सुबह पांच बजे उठीं तो मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज नहीं दिख रहे थे। सात बजे फिर कैमरे चालू हो गए लेकिन उनकी दिशा जमीन की तरफ थी। नौ बजे उनकी बेटियां पेपर देने चली गई।

ADVERTISEMENT

जब पीड़ित इंदौर पहुंचे तो पता चला चोरी का..

इस बीच उनके पिता शंकरभाई इंदौर के लिए रवाना हो गए। जब वो घर पहंचे तो उन्हें चोरी का पता चला।

आपरेशन के लिए रखे थे रुपए

पीड़ित के मुताबिक, घर में इतने रुपये पत्नी और बेटी की आपरेशन के लिए रखे थे। यह बात केवल पत्नी और उन्हें पता थी। बीमा होने के कारण दोनों के आपरेशन में रुपये खर्च नहीं हुए तो बेटे के लिए प्लाट खरीदने की तैयारी कर रहे थे।

'रेनकोट वाले चोर' दूसरे इलाके में हुई चोरी में भी शामिल !

शंकरभाई ने बताया कि पड़ोसी के घर के सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें दो बदमाश रेनकोट और एक व्यक्ति सामान्य कपड़े में था। यही लोग दो दिन पहले लोटस पार्क में हुई चोरी के दौरान भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

गार्ड गायब, शक के घेरे में गार्ड

पुलिस ने आसपास के गार्ड, काम वाली महिलाओं से पूछताछ की। इस दौरान एक गार्ड गायब मिला है। पुलिस को संदेह है कि चोरी करने वालों में सुरक्षा गार्ड की भूमिका हो सकती है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜