Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अब खाली करना होगा सांसद वाला सरकारी बंगला
Rahul Gandhi : राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद अब नया फरमान. खाली करना होगा सांसद वाला सरकारी बंगला.
ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अब सरकारी आवास को भी खाली करना होगा. सांसद रहते हुए उन्हें जो सरकारी बंगला मिला था उसे खाली करने के लिए अब नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस लोकसभा आवास समिति की तरफ से जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि जब संसद की सदस्यता ही राहुल गांधी की खत्म कर दी गई है तो फिर जाहिर है उनका सरकारी आवास भी खाली करना ही होगा. इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार यानी 24 मार्च को ही राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. कोर्ट के आदेश पर लोकसभा सचिवालय की तरफ ये एक्शन लिया गया था. राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से सांसद थे. लेकिन अब उनकी सदस्यता रद्द किए जाने की वजह से राहुल गांधी पूर्व सांसद कहलाए जाएंगे. ऐसे में संसदों को मिलने वाला सरकारी आवास भी अब खाली करना होगा.
ADVERTISEMENT