Rahul Gandhi Press Conference: राहुल ने कहा "मैं मांफी नहीं मागूंगा,मैं राहुल हूं सावरकर नहीं"
Rahul Gandhi: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा 'मैं हिंदूस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा'.
ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की जा रही है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी- अडानी (Modi-Adani) के रिश्तों पर सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. इसके अलावा राहुल ने ससंद में अपनी स्पीच हटाने पर भी बात की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस (Modi Defamation Case) में दो साल की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी है. उन्हें सूरत सेशंस कोर्ट ने दोषी करार दिया है. राहुल ने कहा कि मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा. मैं पूछने से नहीं डरूंगा. मैं हिंदूस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा.
Narendra Modi Defamation Case: अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ किसका हैं मैं ये पूछता रहूंगा. राहुल ने कहा कि मैं मांफी नहीं मागूंगा,मैं राहुल हूं सावरकर नहीं हूं. मैं बार-बार पूछता रहूंगा, मैं किसी से डरता नहीं हूं. OBC मामले पर राहुल ने कहा कि मैं तो भाईचारे की बात करता हूं, ये केवल ध्यान भटकाने का एक तरीका है. चाहे से सरकार मुझे जेल में डालदे लेकिन मैं लोगों के लिए लड़ता रहूंगा.
ADVERTISEMENT