कोटा में व्यापारिक साझेदार की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

कोटा में व्यापारिक साझेदार की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
social share
google news

अपने व्यापारिक साझेदार की पत्थर से वार कर हत्या करने के आरोप में यहां 50 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी मदन लाल को संदेह था कि पृथ्वीपुरा गांव के धन सिंह (35) का उसके परिवार की एक सदस्य के साथ प्रेम प्रसंग है और वह इस बात से उससे नाराज था, इसलिए उसने उसे मार डाला।

मोडक थाने के प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सरवदा बस स्टैंड के समीप सोमवार सुबह एनएच 52 के पास धन सिंह का रक्तरंजित शव मिला।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि उसके पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया एवं जांच शुरू की। उनके अनुसार सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को धन सिंह के परिवार को सौंप दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने मदनलाल को गिरफ्तार किया जिसने सोमवार को तड़के करीब तीन -चार बजे धनसिंह की हत्या करने की बात कबूल की।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां उसे तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜