राजस्थान में कुत्ते को कार से बांधने, घसीटने के आरोप में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

राजस्थान में कुत्ते को कार से बांधने, घसीटने के आरोप में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
social share
google news

Viral News: राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन के खिलाफ रविवार को यहां एक लावारिस कुत्ते को अपनी कार से बांधने और सड़क पर घसीटने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस घटना का एक कथित वीडियो सार्वजनिक हुआ है जिसमें कुत्ते को संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है।

‘डॉग होम फाउंडेशन’ के एक केयरटेकर ने बताया कि कुत्ते के एक पैर में फ्रैक्चर है, जबकि दूसरे पैर और गर्दन पर चोट के निशान हैं।

ADVERTISEMENT

शास्त्री नगर के थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर रजनीश गलवा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 428 (जानवर को मारना या अपंग करना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 (जानवरों के साथ क्रूर व्यवहार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गलवा से इस संबंध में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

ADVERTISEMENT

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य दिलीप कछवाहा ने कहा कि आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है।

ADVERTISEMENT

कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और डॉक्टर को वाहन रोकने के लिए कहा और कुत्ते को छुड़ा लिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜