क्या 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई से है शाहरुख खान का हाथ?

ADVERTISEMENT

क्या 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई से है शाहरुख खान का हाथ?
...जब शाहरुख खान कतर के पीएम से मिले थे
social share
google news

Qatar Navy officers News Shahrukh Khan:  कतर से भारत के 8 नेवी अफसरों के वापस लौटने पर नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयान के बाद अब SRK की टीम ने रिएक्ट किया है। स्वामी ने कहा था कि इस रिहाई में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का हाथ है। शाहरुख खान की टीम ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है।

कतर की जेल में बंद आठ पूर्व नेवी अफसरों को रिहा कर दिया गया था। इनमें से सात ऑफ‍िसर भारत वापस लौट आए हैं। बीते साल दिसंबर में कतर की कोर्ट ने अल दाहरा ग्लोबल केस में इन अफसरों को मौत की सजा सुनाई थी, जिसे बाद में उम्रकैद में बदल दिया था। इस अधिकारियों पर जासूसी का आरोप है।

बीजेपी नेता के बयां के बाद शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी ने एक पोस्ट शेयर की है। इसमें कहा गया है कि शाहरुख का इसमें कोई रोल नहीं है, लेकिन वो दूसरों की तरह इस बात से खुश है कि पूर्व नौसैनिक रिहा हुए हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜