Punjab News : पटियाला के ऐतिहासिक काली माता मंदिर में आया बेअदबी का मामला, देखें VIDEO
पंजाब के पटियाला (Patiala) में बेअदबी का मामला, ऐसे सड़क पर हुई पिटाई, देखें वीडियो, Get the latest updates of crime news India, crime news today in Hindi, क्राइम रिपोर्ट and वायरल वीडियो on CrimeTak
ADVERTISEMENT
पटियाला से मुनीष कौशल की रिपोर्ट
Punjab Patiala Kali mata Mandir : पंजाब के पटियाला के काली माता मंदिर में बेअदबी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस बार बेअदबी का ये मामला पटियाला के ऐतिहासिक काली माता मंदिर में सोमवार दोपहर में हुआ.
उस समय मां के सिंहासन पर चढ़कर एक आरोपी ने मूर्ति को छूने का प्रयास किया. लेकिन पुजारी ने तुरंत उसे अलग कर दिया. आरोपी की पहचान राजदीप (22) के रूप में हुई. वो गांव मैण जिला पटियाला का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक अचानक मंदिर में बेअदबी (sacrilege) करता है. जिसके बाद पुजारी उसे पकड़कर अलग कर देते हैं. जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया जाता है.
बेअदबी का CCTV भी आया सामने, देखें VIDEO
ADVERTISEMENT
Punjab Patiala Kali mata Mandir sacrilege case : इस मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद उसे थाना कोतवाली ले जाया गया है. लेकिन हिंदू तख्त के लोगों द्वारा श्रीकाली माता मंदिर के सामने रोड जाम कर कर विरोध किया गया.
ADVERTISEMENT
उनका कहना है कि बेअदबी करने वाले के साथ उन लोगों को भी सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, जो सिक्योरिटी देख रहे थे और मौके पर जो मौजूद पुजारी थे. इस बारे में एसपी सिटी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कर कर जरूरी कार्रवाई की गई है. आगे भी की जाएगी.
ADVERTISEMENT