अमेरिका में गोली लगने से पंजाब के युवक की मौत, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

ADVERTISEMENT

अमेरिका में गोली लगने से पंजाब के युवक की मौत, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
social share
google news

पंजाब के जिला होशियारपुर जिले के एक युवक की अमेरिका में गोली लगने से मौत हो गई। दो गुटों की आपसी गोलीबारी में कुलदीप सिंह की सिर पर गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे। गोली लगने की पूरी वारदात घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। वहीं, मृतक के परिवार में कुलदीप की बहन मनजीत कौर और कुलदीप के भाई मनजीत सिंह ने भारत सरकार से अपील की है उन्हें अमेरिका में अपने भाई के अंतिम संस्कार में जाने के लिए सहयोग करें।

कुलदीप 2 वर्ष पहले गए थे अमेरिका

मृतक कुलदीप सिंह के बारे में जानकारी देते हुए परिवार जनों ने बताया कि कुलदीप 2 वर्ष पहले ही अपना अच्छा भविष्य बनाने के लिए अमेरिका गए थे। वह अमेरिका के प्रांत न्यूयॉर्क में रहते थे। मनजीत कौर के मुताबिक, उनके ताऊ का लड़का भी कुछ समय पहले अमेरिका में ही गोली का शिकार हुआ था जिससे उसकी मौत हो गई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜