पंजाब टेंडर घोटाला: ED ने 2.12 करोड़ रुपये का सोना और आभूषण जब्त किए

ADVERTISEMENT

पंजाब टेंडर घोटाला: ED ने 2.12 करोड़ रुपये का सोना और आभूषण जब्त किए
ED News
social share
google news

ED News : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कहा कि उसने हाल में एक कार्रवाई करके पंजाब में 2.12 करोड़ रुपये का सोना और आभूषण जब्त किये हैं। पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु से जुड़े कथित टेंडर घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत यह जब्ती की गयी। ईडी के अनुसार इनमें से करीब चार किलोग्राम सोना सोमवार को लुधियाना में बैंक लॉकर से जब्त किया गया। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की कई संपत्तियां भी जब्त की गयीं।

ईडी ने 24 अगस्त को इन लॉकर के उपयोग पर रोक लगा दी थी। उसी दिन एजेंसी ने आशु, लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम और कुछ अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत छापेमारी की कार्रवाई की थी। ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने 6.5 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य जमाराशि जब्त की थी। इस तरह अब तक कुल 8.6 करोड़ रुपये से अधिक की जब्त की जा चुकी है।

मामला पंजाब सतर्कता ब्यूरो द्वारा राज्य सरकार की ट्रांसपोर्टेशन एंड लेबर कार्टेज नीति, 2021 के संबंध में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है। आरोप है कि सीवीसी, खाद्य और नागरिक आपूर्ति के चेयरमैन राकेश कुमार सिंगला के माध्यम से मंत्री आशु से संपर्क करने वाले ठेकेदारों को ठेके दिये गये। आशु इस समय पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜