Sidhu Moose Wala: जिस थार में सिद्धू मूसेवाला को मारी गईं 19 गोलियां, घर आई वो थार!

ADVERTISEMENT

Sidhu Moose Wala: जिस थार में सिद्धू मूसेवाला को मारी गईं 19 गोलियां, घर आई वो थार!
social share
google news

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोलियों से छलनी थार। ये वो थार (Thar) है जिसमें गोलियों के निशान (Bullet Marks) गिने जाएं तो गिनती कम पड़ जाए। जी हां सिद्धू मूसेवाला की हत्या जिस थार में की गई उसमें सामने से, दोनों साइडों से और पीछे से दर्जनों गोलियां मारी गई थीं। यूं कहें कि थार को पूरी तरह गोलियों से छलनी कर दिया गया था।   

जिस थार में सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ थार नंबर पीबी 65 एवी 9713 से घर से निकले थे और रास्ते में गोल्डी बरार और लॉरेंस गैंग के शूटर्स ने उन्हे गोलियों से भून दिया था। अब सात महीनों तक थाने में धूल खाने के बाद यही काले रंग की थार दोबारा सिद्धू मूसेवाला की कोठी में वापस आ गई है।

गौरतलब है कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की मनसा में हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही मूसेवाला की कार मानसा थाने में खड़ी थी जिसे अब सिद्धू के पिता बलकौर सिंह घर वापस ले आए हैं। मूसेवाला के पिता ने थार कार को लाकर कहा कि जह मैं ये थार घर में इसलिए लाया हूं ताकि सबको पता चल सके कि सिद्धू मूसेवाला पर किस तरह गोलियां चलाकर बेदर्दी से उसे मारा गया है।

ADVERTISEMENT

बलकौर सिंह ने लोगों से अपील की है कि सभी को इस हत्याकांड के खिलाफ इकट्ठा होना चाहिए ताकि सरकार को कुंभकर्णी नीं खुल सके। बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब में लगातार माहौल खराब हो रहा है उन्होंने कहा कि गैंगस्टर फिरौतियां मांग रहे हैं। हत्या कर रहे हैं। बीते दिनों एक नौजवान लड़के का फिरौती के लिए कत्ल कर दिया गया। बलकार सिंह ने कहा कि उनका बेटा शुभदीप से 21 आम इंसान था जिसने कड़ी मेहनत साधना से अपना मुकाम हासिल किया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜