PUNJAB : PM ने कहा, 'अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक ज़िंदा लौट पाया'
पीएम ने कहा- अपने सीएम को थैंक्स कहना, मैं एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया Punjab PM's rally update news read more crime news in hindi, क्राइम न्यूज़, क्राइम स्टोरी on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Punjab PM Rally Security Lapses News : पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. दरअसल, जिस तरह से रैली से पहले ही सुरक्षा में भारी चूक हुई और फ्लाईओवर पर पीएम के काफिले को काफी देर तक रुकना पड़ा. जिसके बाद रैली रद्द कर पीएम नरेंद्र मोदी बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे.
यहां पहुंचने के बाद वहां तैनात पंजाब के सुरक्षाकर्मियों से पीएम मोदी ने कहा कि, अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं भटिंडा एयरपोर्ट तक ज़िंदा लौट पाया'. इस बयान को ANI ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है.
Officials at Bhatinda Airport tell ANI that PM Modi on his return to Bhatinda airport told officials there,“Apne CM ko thanks kehna, ki mein Bhatinda airport tak zinda laut paaya.” pic.twitter.com/GLBAhBhgL6
— ANI (@ANI) January 5, 2022
Punjab security breach News Update : बता दें कि इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी बठिंडा पहुंचे थे. यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. लेकिन मौसम खराब होने और बारिश की वजह से वो सड़क के रास्ते जाने लगे थे. उसी दौरान रास्ते में जाम मिला. पीएम काफिले को रोकना भी पड़ा. जिसके बाद अफरातफरी मच गई. इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है. दरअसल, गृह मंत्रालय का कहना है कि इस बारे में राज्य सरकार को पहले ही जानकारी दे दी गई थी. जिसके बाद आकस्मिक योजना तैयार रखने की जरूरत थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारी चूक की गई.
ADVERTISEMENT