Punjab : अमृतसर के दुर्गियाना तीर्थ मंदिर को फिर से बम से उड़ाने की धमकी

ADVERTISEMENT

Punjab : अमृतसर के दुर्गियाना तीर्थ मंदिर को फिर से बम से उड़ाने की धमकी
Durgiana Teerth Temple
social share
google news

अमृतसर से अमित शर्मा की रिपोर्ट

Punjab Amritsar News : अमृतसर में श्री दुर्गियाना तीर्थ (Durgiana Teerth Temple) को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. 25 जनवरी की सुबह मंदिर के दफ्तर में एक फोन आया और कहा कि मंदिर के प्रधान और कमेटी मेंबर को बम से उड़ा दिया जाएगा. और दुर्गियाना मंदिर को भी इसके बाद मंदिर के मुलाजिमों ने यह सूचना उच्च अधिकारियों को दी. 

Durgiana Teerth Temple

आपको बता दें कि बीते दिन जहां एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा था वहां दूसरी तरफ खालिस्तान समर्थक गुरु पतवंत सिंह पन्नू की तरफ से धमकी दी गई और कहा कि मंदिर को ताले लगा दिए जाएं. हालांकि, राहत की बात यह है कि उस दिन से लेकर अब तक कोई भी दुर्घटना घटित नहीं हुई है. लेकिन तीरथ कमेटी की तरफ से पन्नू के खिलाफ शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई जा चुकी है. हालांकि, इस धमकी के बाद मंदिर और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में एक अजीब सा माहौल जरूर बना हुआ है. इस धमकी को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है. मंदिर में आने जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. पुलिस ने कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. सिक्योरिटी की पूरी व्यवस्था कर दी गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜